लाभ. कनेक्शन देने के लिए विद्युत विभाग लगा रहा शिविर
Advertisement
1.64 लाख को कनेक्शन देने का लक्ष्य
लाभ. कनेक्शन देने के लिए विद्युत विभाग लगा रहा शिविर िबहारशरीफ : रोशनी से वंचित बीपीएल परिवार के घरों में विधुत विभाग कनेक्शन देने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है. इसके लिए डिवीजन- टू- डिवीजन के विद्युत कार्यालयों में समय-समय पर शिविर भी लगाया जा रहा है. विभाग का मानना है कि कनेक्शन लेने […]
िबहारशरीफ : रोशनी से वंचित बीपीएल परिवार के घरों में विधुत विभाग कनेक्शन देने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है. इसके लिए डिवीजन- टू- डिवीजन के विद्युत कार्यालयों में समय-समय पर शिविर भी लगाया जा रहा है. विभाग का मानना है कि कनेक्शन लेने के लिए ऐसे शिविरों के लगाये जाने से लोगों को काफी सहूलियत हो रही है. वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल एक लाख 64 हजार 82 घरों में विद्युत कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके विरुद्ध दिसंबर 2016 तक कुल 93 हजार 244 घरों को कनेक्शन दिया जा चुका है.
3.37 के विरुद्ध 1.73 लाख घरों को कनेक्शन :
विभागीय सर्वेक्षण की माने, तो नालंदा में कुल तीन लाख 37 हजार 651 बीपीएल परिवार है. इसमें से कुल एक लाख 73 हजार 569 घरों को पहले ही कनेक्शन दिया जा चुका है. इस हिसाब से गुणा-भाग करने के बाद कुल 01 लाख 64 हजार 82 बीपीएल परिवार विद्युत कनेक्शन से वंचित है. विभाग ने कनेक्शन से वंचित घरों को मार्च तक लाभान्वित करने का टास्क लिया गया है.
डिवीजन- टू- डिवीजन लक्ष्य व उपलब्धि
बिहारशरीफ विद्युत डिवीजन द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में कुल 95 हजार 129 बीपीएल परिवारों को कनेक्शन देने के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 55 हजार 858 को लाभान्वित किया जा चुका है. इधर राजगीर विद्युत डिवीजन द्वारा कुल 29 हजार 165 घरों को कनेक्शन देने के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 15 हजार 71 परिवार को कनेक्शन दिया जा चुका है. इसी प्रकार एकंगरसराय विद्युत डिवीजन एरिया में कुल 39 हजार 788 घरों को कनेक्शन देने के लक्ष्य के विरुद्ध कुल 22 हजार 315 को लाभ दिया जा चुका है.
आरके शर्मा, अधीक्षण अभियंता, बिहारशरीफ, विद्युत अंचल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement