20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एक की मौत, सात जख्मी

घटना. कार पर एक ही परिवार के सभी थे सवार मकर संक्रांति पर परिवार के सदस्यों को घुमाने के लिए निकले थे हिलसा-एकंगरसराय मार्ग पर मई हाइस्कूल के पास हुआ हादसा बिहारशरीफ/हिलसा : हिलसा-एकंगरसराय मार्ग पर स्थित मई हाइस्कूल के पास शनिवार की देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे […]

घटना. कार पर एक ही परिवार के सभी थे सवार

मकर संक्रांति पर परिवार के सदस्यों को घुमाने के लिए निकले थे
हिलसा-एकंगरसराय मार्ग पर मई हाइस्कूल के पास हुआ हादसा
बिहारशरीफ/हिलसा : हिलसा-एकंगरसराय मार्ग पर स्थित मई हाइस्कूल के पास शनिवार की देर शाम एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में कार पर सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि कार में बैठे एक ही परिवार के सात अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
मृतक की पहचान हिलसा ब्लॉक कॉलोनी निवासी राजा कुमार के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार ब्लॉक कॉलोनी निवासी व अनुमंडल कार्यालय के रिटायर कर्मी जनार्दन पांडेय का पूरा परिवार मकर संक्रांति मनाने के बाद शहर के प्रमुख स्थलों का भ्रमण करने के लिए कार से निकला था. पांडेय के परिवार के सभी सदस्य कार में बैठ कर सबसे पहले बिहारी रोड स्थित बाबा अभयनाथ धाम सह मानव आश्रम केंद्र घूमने के लिए गये थे. वहां कुछ समय तक इंज्वाय करने के बाद परिवार के सभी सदस्य सूर्य ढलने के बाद कार पर सवार होकर वापस घर की ओर चल दिये. जैसे ही उनकी कार आवास के समीप पहुंची, कार पर सवार एक व्यक्ति ने मीना बाजार घूमने की इच्छा जतायी.
इसके बाद वाहन चला रहे व्यक्ति ने कार को मीना बाजार की ओर ले जाने लगा. जैसे ही कार हिलसा-एकंगरसराय मुख्य मार्ग पर स्थित मई हाइस्कूल के पास पहुंची कि तेज गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में दिलीप पांडेय के पुत्र राजा कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि कार पर सवार हेमंत कुमार,रानी कुमारी,पल्लवी कुमारी,विशाल कुमार,सुषमा देवी, गुड़िया देवी,सोहनी कुमारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही हिलसा पुलिस मौके पर पहुंची और आम लोगों के सहयोग से सभी घायलों को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. कार को हेमंत कुमार ड्राइव कर रहा था. मृतक राजा के शव को पुलिस कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया. इस घटना से ब्लॉक कॉलोजी में मातम पसरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें