नूरसराय : बाजार के सामुदायिक सदन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा शनिवार को मकर संक्रांति उत्सव का मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघ के वरीय सदस्य सियाशरण प्रसाद ने भाग लिया. अपने संबोधन में कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हम लोगों की बहुत पुरानी परंपरा है, जिसे हमलोग आज भी पूरे श्रद्धा के साथ मनाते हैं.
मकर संक्रांति का मुख्य भोजन चूड़ा, तिल, गुड़ है, जिसे आज के दिन सभी लोग बड़े चाव के साथ खाते हैं. आज के दिन का इंतजार लोग वर्षों से करते है. आज के दिन से सूर्य उत्तरायण हो जाते हैं और सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. आज ही के दिन से एक-एक तिल करके दिन का बढ़ना शुरू हो जाता है. उन्होंने सभी लोगों को आपसी भाईचारा बनाये रखने का भी आह्वान किया. इस मौके पर संघ के सेवक श्रवण गुप्ता, वीरेंद्र चंद्रवंशी, पंचम कुमार, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार, धर्मेंद्र कुमार, श्रीपद राम, संजय कुमार, शंकर कुमार, बिहारी जी समेत कई सदस्य मौजूद थे.