राजगीर : राजगीर रेलवे स्टेशन रोड के पास लगे एक ट्रैक्टर को मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में ट्रैक्टर मालिक विकास कुमार ने स्थानीय थाना को सूचना दी. जिसमें पीडि़त विकास कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन कि तरह रेलवे स्टेशन रोड के पास उनका ट्रैक्टर लगा हुआ था. मंगलवार कि रात किसी अज्ञात चोर ने ट्रैक्टर की चोरी कर ली.
उन्होंने बताया कि सीसी टीवी फूटेज के अनुसार ट्रैक्टर की चोरी रात दो बजकर 14 मिनट 28 सेकेंड पर चोरों ने की है. इस चोरी में चार से पांच लोग शामिल थे और ट्रैक्टर की चोरी कर स्टेशन मोड़ से सिलाव की ओर लेकर भाग गये. उन्होंने बताया कि सीसी टीवी फूटेज में दिख रहे अज्ञात चारों चोरों कि पहचान कि कोशि की जा रही है. वहीं थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा कि पुलिस काफी सरगर्मी से अज्ञात ट्रैक्टर चोरों की तलाश में है.