आक्रोश. माले ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
Advertisement
हत्या के विरोध में निकाला जुलूस
आक्रोश. माले ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी बुधवार को अस्पताल चौराहा पर प्रदर्शन करते माले कार्यकर्ता . शेखपुरा में बुधवार को प्रदर्शन करते माले कार्यकर्ता. बिहारशरीफ : अररिया के माले जिला सचिव सत्य नारायण सिंह व कॉमरेड कमलेश्वरी ऋषिदेव की बर्बर हत्या के खिलाफ राजव्यापी चक्का जाम के तहत भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं […]
बुधवार को अस्पताल चौराहा पर प्रदर्शन करते माले कार्यकर्ता .
शेखपुरा में बुधवार को प्रदर्शन करते माले कार्यकर्ता.
बिहारशरीफ : अररिया के माले जिला सचिव सत्य नारायण सिंह व कॉमरेड कमलेश्वरी ऋषिदेव की बर्बर हत्या के खिलाफ राजव्यापी चक्का जाम के तहत भाकपा (माले) कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में आक्रोशपूर्ण जुलूस निकाला. यह जुलूस स्थानीय कमरूद्दीनगंज स्थित पार्टी कार्यालय से निकालकर शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए अस्पताल चौराहा पहुंचा. तत्पश्चात यहां सड़क को जाम करते हुए माले कार्यकर्ताओं ने सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया. इस दौरान मालेव कार्यकर्ता हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने,भरगामा थाना प्रभारी को निलंबित करने, भूमि संघर्ष के शहीद परिवारों को बीस-बीस लाख रुपये मुआवजा देने,दलित व गरीबों को जमीन से बेदखली कर रोक लगाने जैसी कई मांगे कर रहे थे.
जुलूस एवं चक्का जाम का नेतृत्व कॉमरेड अशोक कुमार, मकसूदन शर्मा, पाल बिहारी लाल, सुनील कुमार, रामदेव चौधरी, किशोर साव, मनोज यादव, लौंगी शर्मा, रीना देवी, धर्मवीर पंडित, रामप्रीत केवट, जगदीश दास, जगदीश प्रसाद यादव, हरिचरण दास, सुनील पासवान आदि ने किया.
शेखपुरा. अररिया के माले जिला सचिव की हत्या के विरोध में बुधबार को यहां माले द्वारा प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया. पार्टी के बड़ी संख्याा में दूर-दूर से आये पार्टी कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय में नारे व बैनर के साथ प्रदर्शन किया. प्रतिरोध मार्च का नेतृत्व पार्टी के जिला मंत्री विजय कुमार कर रहे थे. इस प्रतिरोध मार्च में मौजूद सभी लोग राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो जाने का आरोप लगाते हुए नारे लगाये जा रहे थे. इस प्रतिरोध मार्च में लोग मृतक के आश्रित को 25 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों को 5-5 हजार रुपये की राशि देने की मांग की गयी. पार्टी के नेताओं ने बताया कि सरकार की विफलता के बाद अब पार्टी जन अदालत का आयोजन करेगी. अररिया पार्टी प्रमुख की हत्या के अलावे माले कार्यक्रताओं ने समस्तीपुर में मारे गये पत्रकार की हत्या की भी निंदा की. इस प्रतिरोध मार्च में पार्टी नेता कमलेश प्रसाद, कृष्ण नन्दन चौहान, तेतरी देवी, विकास कुमार सहित बड़ी संख्या में आक्रोशित लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement