परबलपुर : थाना के थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने शनिवार की रात गश्ती व ऑपरेशन मून लाइट के दौरान एक जनवरी की सुबह तीन बजे स्थानीय सतमुंहवा पुल के निकट वाहन जांच के क्रम में बोलेरो गाड़ी पर सवार दो लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि निश्चलगंज की तरफ से आ रही एक बोलेरो को रुकवाने की कोशिश करने पर चालक तेजी से झटका देकर गाड़ी भगाने लगा. पीछा करने पर उसपर से दो युवक भागने का प्रयास किया.
जिसे स्टेट बैंक के निकट से दोनों को दबोच लिया गया. गिरफ्तार लोगों में 24 वर्षीय पिंटु उर्फ कारू,निश्चलगंज व श्रवण कुमार गांव रानीपुर (इस्लामपुर) निवासी बताया जाता है. बोलेरो पर सवार अन्य लोगों के बारे में दोनों ने बताया कि उसपर सुनील कुमार उर्फ लखपतिया ग्राम बंगपुर,दूसरा मुरारी प्रसाद निश्चलगंज एवं संतोष कुमार ग्राम कनकु बिगहा थाना बेन का निवासी थे. बोलेरो के संबंध में उसने बताया कि वह संतोष कुमार का है.