मोरा तालाब में सूबे का पहला चमड़ा आधारित जूता कलस्टर
Advertisement
हैंडलूम के कपड़े को मिलेगा प्रोत्साहन
मोरा तालाब में सूबे का पहला चमड़ा आधारित जूता कलस्टर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक बिहारशरीफ : चमड़े आधारित उत्पादनों का सूबे का पहला कलस्टर बिहारशरीफ के मोरा तालाब में बनेगा. कलस्टर बनाने की सभी प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. कलस्टर बनाने की सभी तरह की […]
उद्योग विभाग के प्रधान सचिव ने अधिकारियों के साथ की बैठक
बिहारशरीफ : चमड़े आधारित उत्पादनों का सूबे का पहला कलस्टर बिहारशरीफ के मोरा तालाब में बनेगा. कलस्टर बनाने की सभी प्रक्रिया को जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. कलस्टर बनाने की सभी तरह की तकनीकि बारिकियों से अबगत होने व हैंडलूम उद्योग को एक बार फिर से जिंदा करने के अमली जामा पहनाने को लेकर उद्योग विभाग के प्रधान सचिव गुरुवार को बिहारशरीफ पहुंचे. मोरा तालाब, बसबन बिगहा जाकर स्थलों का भौतिक अबलोकन किये.
इसके बाद हरदेव भवन में जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन व अन्य लोगों की मौजूदगी में हर तरह के शिल्प उद्योग को बढ़ावा पर बारिकी से चर्चा किये. हस्तकरधा उद्योग को सुदृढ़ बनाने की हर संभव प्रयास किया जायेगा. मोरा तालाब के जूता मेकिग कलस्टर, बसबन बिगहा नेपुरा झींगनगर तथा अन्य जगहों पर चल रहे हैडलूम, उद्योगमें लगे लोगों के दिन जल्द ही बहुरने वाले है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्वार्थ ने कहा कि शिल्प संस्थान एवं राज्य सरकार के सहयोग से हैडलूम के उत्पादन एवं बिक्री की व्यवस्था की जायेगी.
मोरा तालाब में जूता बनाने के कलस्टर एवं उसके विकास संबंधी प्रोजेेक्ट की स्वीकृति एक सप्ताह में हो जायेगी यह बिहार का पहला लेदर कलस्टर होगा. हैंडलूम के बूनकरों की तरह मदद की जायेगी. इस उद्योग को पुुर्नजीवित किया जायेगा. इसके उत्पाद को राज्य के साथ ही पूरे देश में बिक्री की व्यव्स्था करायी जायेगी.
सभी सहकारी विभागों में लगने वाले पर्दे बेडशीट एवं अन्य कपड़े अब हैंडलूूम से ही खरीदारी की जायेगी. इससे जुड़ उत्पादकों को कहा कि स्कूल ड्रेस, वर्दी पर्दा,एवं अन्य उत्पादित कपड़ों का नमूना उपल्ब्ध कराने को कहा. जिससे चयन कर सरकारी क्रय के लिए चिन्िहित किया जा सकें. दूसरे राज्य में मेला लगाने के लिए उद्योग विभाग से परमिशन मिलने में परेशानी होती है. इस पर प्रधान सचिव ने कहा कि सभी परेशानी को दूर कर दिया जायेगा
कलेक्ट्रेट स्थित शाखाओं में अब हैंडलूम के वस्त्र: डीएम
डीएम डॉ.त्याग राजन ने कहा कि सामाहारणालय के लिए खरीदे जाने वाले सभी कपड़े अब हैंडलूम से उत्पादित ही होंगे.बुनकरों के सचिव से अनुरोध किया गया उनके उत्पादित सामानों की बिक्री की उचित व्यवस्था की जाये. टेबुल क्लौथ, पर्दा से लेकर अन्य वस्त्रों का इस्तेमाल हैंडलूम के होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement