20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंडल मार्च निकाल कर शहीद सैनिकों को दी गयी श्रद्धांजलि

शहर में कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते लोग. कहा, देश की सुरक्षा के मसले पर सेना के साथ हैं शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता बिहारशरीफ : दीपावली की पूर्व संध्या पर शनिवार को उसी अटैक में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर में कैंडिल मार्च निकाला गया. […]

शहर में कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते लोग.

कहा, देश की सुरक्षा के मसले पर सेना के साथ हैं
शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता
बिहारशरीफ : दीपावली की पूर्व संध्या पर शनिवार को उसी अटैक में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर में कैंडिल मार्च निकाला गया. इस कैंडिल मार्च में कई संगठनों के लोगों के अलावा आम लोग भी शामिल हुए.
कैंडिल मार्च में शामिल पुरुष व महिलाएं सफेद रंग के वस्त्र पहन कर हाथ में जलता कैंडिल लिये हुए थे. स्थानीय अस्पताल चौक से निकल कर कैंडिल मार्च कारगिल चौक पहुंचे. मार्च में शामिल होग बिना कोई नारा लगाये केवल भावनाओं के साथ शहीद सैनिकों का स्मरण किया. सफेद शर्ट, टी शर्ट, कुर्ता एवं सफेद साड़ी पहने सभी लोग नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
इस अवसर पर एसपी कुमार आशीष ने कहा कि देश की सीमा की रक्षा करने वाले भारतीय सेना के जवान उरी हमले में शहीद हो गये. उनकी शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे संस्कार के साथ समाज और राष्ट्र के निर्माण में अहम रोल अदा करता है. उन्होंने देश के नौजवानों से अपील की है कि वे देश की सुरक्षा के मसले पर सेना का साथ दें. एसपी ने कहा कि हमार प्रयास होगा कि इस तरह की मुहिम आगे भी जारी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें