यातायात नियमों की अनदेखी से हुआ हादसा
Advertisement
यात्रियों से लदा टेंपो पलटा, आठ जख्मी
यातायात नियमों की अनदेखी से हुआ हादसा घायलों में एक महिला को किया गया रेफर बिहारशरीफ/चंडी : जर्जर वाहन भी यात्री को लेकर सड़क पर तेजी से दौड़ रही है. इसपर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है. सोमवार को चंडी में एक ऐसे ही जर्जर वाहन स्पीड बढ़ाने के चक्कर में बीच सड़क पर ही […]
घायलों में एक महिला को किया गया रेफर
बिहारशरीफ/चंडी : जर्जर वाहन भी यात्री को लेकर सड़क पर तेजी से दौड़ रही है. इसपर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है. सोमवार को चंडी में एक ऐसे ही जर्जर वाहन स्पीड बढ़ाने के चक्कर में बीच सड़क पर ही दो फाड़ हो गया. इस हादसे में उस जर्जर वाहन पर सवार आठ यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि नरसंडा से यात्रियों को लेकर सोमवार को एक जर्जर टेंपो चंडी बाजार आ रहा था. टेंपो जैसे ही दयालपुर गांव के पास पहुंचा, चालक ने स्पीड बढ़ाने के ख्याल से एक्सलेटर दबाया.
इसी दौरान टेम्पो पुराना एवं जर्जर होने के कारण बीच सड़क पर ही दो भागों में बिखर गया. इस हादसे में पटना जिला के गौरीचक थाना के मुसनापर गांव निवासी मुनेश्वर पासवान, नरसंडा निवासी सुजिन्द्र सिंह, रामपतिया देवी, रामसंग निवासी मिलन देवी, नगरनौसा थाना के भोभी गांव निवासी मुनरकी देवी, कुशहापर निवासी अमिशा कुमारी, गदनपुरा निवासी सुशीला देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. भुनेश्वर पासवान का इलाज चंडी रेफरल अस्पताल में किया जा रहा है, जबकि सुशीला देवी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement