17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले की 13 पंचायतों में शुरू होगी योजना

मुहिम. नीर निर्मल योजना से लोगों को मिलेगा पेयजल दो पंचायतों रैतर व पनहर में निर्माण शुरू पाइप से घर-घर में होगा शुद्ध पेयजल बिहारशरीफ : विश्व बैंक संपोषित नीर निर्मल परियोजना पर जिले के दो पंचायतों में काम शुरू हो गया है. गिरियक प्रखंड के रैतर एवं इस्लामपुर प्रखंड की पनहर पंचायतों में यह […]

मुहिम. नीर निर्मल योजना से लोगों को मिलेगा पेयजल
दो पंचायतों रैतर व पनहर में निर्माण शुरू
पाइप से घर-घर में होगा शुद्ध पेयजल
बिहारशरीफ : विश्व बैंक संपोषित नीर निर्मल परियोजना पर जिले के दो पंचायतों में काम शुरू हो गया है. गिरियक प्रखंड के रैतर एवं इस्लामपुर प्रखंड की पनहर पंचायतों में यह काम शुरू किया गया है.
प्रथम चरण के तहत जिले के 13 पंचायतों में यह नीर निर्मल परियोजना को लागू करने का लक्ष्य है. इनमें से दो पंचायतों में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जबकि चार पांच पंचायतों में 18 अक्तूबर से निर्माण कार्य शुरू होगा. बाकी बचे पंचायतों में दीपावली के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. जहां निर्माण कार्य किये जाने हैं, उस स्थान पर पानी भरे रहने के कारण यह परेशानी उत्पन्न हुई है. कार्य को एक वर्ष में पूरा कर लेने का लक्ष्य है.
नीर निर्मल परियोजना में चयनित पंचायत:
नीर निर्मल परियोजना के लिए प्रथम चरण में जिन तेरह पंचायतों का चयन किया गया है. उनमें मालती,अजनौरा,चेरो, डिहरी, गोनावां,भूई,रैतर,धरहरा,करियन्ना, पनहर, ओप, धुरगांव व सरथा पंचायत शामिल है.
उपभोक्ताओं से लिया जायेगा शुल्क:
इसका लाभ प्राप्त करने वालों से कुछ निर्धारित शुल्क लिये जायेंगे. एसपी, एसटी वालों से 225 रुपये एवं सामान्य वर्ग के लोगों से 450 रुपये शुल्क के रूप में लिये जायेंगे. इसके संचालन के लिए कमेटी बनायी जायेगी.
जिसके खाते में यह राशि जमा की जायेगी. इस कमेटी में पंचायत के मुखिया अध्यक्ष व पीएचईडी के जूनियर इंजीनियर सचिव होंगे. दोनों के संयुक्त हस्ताक्षर से खाते का संचालन होगा. परियोजना के संचालन के दौरान जरूरत पड़ने पर इस राशि का इस्तेमाल यांत्रिक गड़बडि़यों को दूर करने के लिए किया जायेगा. इस योजना के संचालन में स्थानीय लोगों की भागीदारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जायेगी. इस परियोजना के लिए विश्व बैंक द्वारा लागत का 50 फीसदी, भारत सरकार द्वारा 29 फीसदी एवं राज्य सरकार द्वारा 20 फीसदी राशि दी जायेगी. एक मुश्त शुल्क के अलावा परियोजना के संचालन व रख रखाव शुल्क के रूप में प्रति परिवार प्रति माह 60 रुपये लिये जायेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी:
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले में नीर निर्मल परियोजना शुरू की जा रही है. प्रथम चरण में जिले के 13 पंचायतों में इसे लागू किया जाना है. इनमें से दो पंचायतों गिरियक प्रखंड के रैतर व इस्लामपुर के पनहर में निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. चार अन्य पंचायतों में 18 अक्टूबर को और बाकी बचे पंचायतों में दीपावली के बाद काम शुरू होगा. विश्व बैंक द्वारा संपोषित इस योजना में सभी स्तरों पर स्थानीय लोगों की भागीदारी सुनिश्चित जायेगी.
मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी बिहारशरीफ
बनेगी जलमीनार व पाइप से आपूर्ति:
नीर निर्मल परियोजना के तहत चयनित पंचायतों में उच्च प्रवाही नलकूप लगाये जायेंगे. जलमीनार का निर्माण होगा. जलापूर्ति के लिए पाइप बिछायी जायेंगी एवं घर -घर स्वच्छ जल की आपूर्ति की जायेगी.
क्या होगा फायदा:
नीर निर्मल परियोजना आने वाले दिनों में पेयजल के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेगी. ग्रामीणों को अशुद्ध पेयजल से मुक्ति मिलेगी. गांवों में पाइप लाइन के जरिये लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जायेगी. इसके रख रखाव की जवाबदेही पंचायतों को सौंपी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें