मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने की घोषणा
Advertisement
मेयार पंचायत बनी खुले में शौच से मुक्त
मध्य विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने की घोषणा जिलाधिकारी ने मुखिया मनीषा रानी को दिया प्रशस्ति पत्र बिहारशरीफ/राजगीर : राजगीर प्रखंड की मेयार पंचायत खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त हो गयी. मध्य विद्यालय मेयार में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा. त्याग राजन एसएम ने की इसकी घोषणा. गांधी जयंती के […]
जिलाधिकारी ने मुखिया मनीषा रानी को दिया प्रशस्ति पत्र
बिहारशरीफ/राजगीर : राजगीर प्रखंड की मेयार पंचायत खुले में शौच से पूरी तरह मुक्त हो गयी. मध्य विद्यालय मेयार में आयोजित एक कार्यक्रम में जिलाधिकारी डा. त्याग राजन एसएम ने की इसकी घोषणा.
गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने मेयार पंचायत की मुखिया मनीषा रानी को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के सात निश्चय के तहत हर घर में शौचालय का निर्माण किया जाना है. इसके लिए सरकार द्वारा 12 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है, जो भी परिवार शौचालय बनवा लेगा उसे सहजता से उक्त अनुदान की राशि दे दी जायेगी. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण से घर की प्रतिष्ठा बढ़ती है. यह महिलाओं के लिए मान सम्मान का प्रतीक है. इससे जहां एक ओर स्वच्छता फैलती है,
वहीं कई तरह की बीमारियों पर भी रोक लग जाती है. जिलाधिकारी ने मेयार पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बनाने में सहयोग के लिए इस पंचायत के जनप्रतिनिधियों, जीविका की दीदी, गैर सरकारी संगठन के अधिकारियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को मनाये जाने वाले वर्ल्ड टॉयलेट डे तक राजगीर प्रखंड के सभी नौ पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त कर दिया जायेगा. राजगीर के अलावा पूरे जिले में शौचालय निर्माण एवं स्वच्छता अभियान के लिए कार्य किये जा रहे हैं.
इस अवसर पर मेयार पंचायत की मुखिया मनीषा रानी ने कहा कि पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने में सभी लोगों का सराहनीय सहयोग रहा है. इस कार्य में सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों का उन्होंने आभार प्रकट किया. इस अवसर पर डीआरडीए के निदेशक रविंद्र राम,एसडीओ, डीसीएलआर, बीडीओ, सीओ, प्रखंड प्रमुख, जीविका के डीपीएम डाॅ संतोष कुमार समेत पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं आम लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement