खुलासा. कालाबाजारी के आरोप में दो विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
एमओ से मांगा स्पष्टीकरण
खुलासा. कालाबाजारी के आरोप में दो विक्रेताओं पर प्राथमिकी दर्ज एसडीओ के निर्देश पर हुई छापेमारी, डीलरों में हड़कंप हिलसा : गरीबों के बीच वितरण किये जाने वाले खाद्यान्नों की कालाबारी के आरोप में दो विक्रेताओं के विरुद्ध हिलसा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की […]
एसडीओ के निर्देश पर हुई छापेमारी, डीलरों में हड़कंप
हिलसा : गरीबों के बीच वितरण किये जाने वाले खाद्यान्नों की कालाबारी के आरोप में दो विक्रेताओं के विरुद्ध हिलसा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा के आदेश पर जांचोपरांत सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार ने उक्त कार्रवाई की है. एसडीओ श्री सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कपसियावां तथा अकबरपुर पंचातय के विक्रेता क्रमश: रामहरि सिह तथा शोभा देवी के सरकारी दुकान की जांच करायी गयी.
जांच के दौरान पाया गया कि विक्रेता रामहरि सिह ने एक माह का खाद्यान्न उपभोक्ताओं के बीच वितरण करने के बजाय बाजार में बेच दिया है, जबकि शोभा देवी भी कालाबाजारी छिपाने के उद्देश्य से तीन दिनों से दुकान बंद कर फरार है. जांच टीम ने राज्य खाद्य निगम के हिलसा गोदाम को सील करके उठाये गये खाद्यान्नों का विस्तृत जांच किया, जिसमें उक्त आरोपों की पुष्टि हो गयी. इसके बाद सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी के निर्देश पर विक्रेता रामहरि सिहं पर हिलसा थाने में प्राथमिकी दजर्घ् करा दी गयी है.
वहीं विक्रेता शोभा देवी पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. एसडीओ ने बताया कि इस कालाबाजारी के गोरखधंधे में हिलसा के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मीनाक्षी सिन्हा की भूमिका संदिग्ध मानते हुए उनसे कारण पृच्छा की गयी है तथा उनके कार्यालय की जांच हेतु सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आदेश दिया गया है. एसडीओ के इस कार्रवाई से जनवितरण विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गया है.
सहायक गोदाम प्रबंधक पर भी होगी कार्रवाई :
जांच के दौरान राज्य खाद्य निगम के गोदाम में भी गड़बड़ी पायी गयी है. एसडीओ सृष्टि राज सिन्हा ने बताया कि स्टॉक पंजी से खाद्यान्नों का बोरा मिलाने पर आठ क्विंटल गेहूं व नौ क्विंटल चावल ज्यादा पाया गया. इस संबंध में सहायक गोदाम प्रबंधक पर कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी के पास अनुशंसा पत्र भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement