15 अक्तूबर तक विद्यालयों को जमा करना है आंकड़ा
Advertisement
निजी स्कूलों के प्रधानों को भी मिला आंकड़ा संग्रह का प्रशिक्षण
15 अक्तूबर तक विद्यालयों को जमा करना है आंकड़ा बिहारशरीफ : स्थानीय कॉलिजिएट स्कूल में चल रहे विद्यार्थीवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र व विद्यालय सूचना संग्रह प्रपत्र संबंधी प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिले के लगभग तीन सौ निजी विद्यालयों के प्रधानों ने भाग लिया. इस मौके पर डीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा […]
बिहारशरीफ : स्थानीय कॉलिजिएट स्कूल में चल रहे विद्यार्थीवार आंकड़ा संग्रह प्रपत्र व विद्यालय सूचना संग्रह प्रपत्र संबंधी प्रशिक्षण के अंतिम दिन जिले के लगभग तीन सौ निजी विद्यालयों के प्रधानों ने भाग लिया. इस मौके पर डीपीओ सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार द्वारा हर वर्ष 30 सितंबर को सभी तरह के विद्यालयों से आंकड़ा संग्रह प्रपत्र के माध्यम से विद्यालय आधारित महत्वपूर्ण आंकड़ों का संग्रह किया जाता है.
इसी आंकड़ों के आधार पर ही आगामी वित्तीय वर्ष के लिए वार्षिक कार्य योजना एवं बजट का निर्माण किया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2016-17 के लिए विद्यार्थीवार आंकड़ा तथा विद्यालय सूचना संग्रह की प्रक्रिया में निजी विद्यालयों की भूमिका भी अहम है.
सरकार के निर्देशानुसार निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले कक्षा एवं से कक्षा 12 तक की सूचनाएं प्रदान करनी है. निजी विद्यालय भी इसे अत्यंत गंभीरता से लें. डीपीओ श्री कुमार ने कहा कि 15 अक्टूबर तक जिले के सभी विद्यार्थियों का डाटा दिये गये प्रपत्र में भर कर जिला शिक्षा कार्यालय में जमा कराना अति अनिवार्य है.विद्यालय प्रधानों को शिक्षा विभाग द्वारा छह पृष्ठों का प्रपत्र दिया गया है, जिसमें हिंदी अथवा अंग्रेजी के प्रपत्रों को भरा जाना है.
प्रपत्र में प्रत्येक विद्यार्थी से संबंधित 35 सूचनाएं प्रदान करनी है. इनमें विद्यार्थी का आधार नंबर, नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पता, भाषा, एपीएल, बीपीएल, विद्यालय में उनकी उपस्थिति, नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें आदि के साथ बैंक खाता, मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आदि की जानकारी देनी जरूरी है. प्रशिक्षण के दौरान सभी विद्यालय प्रधानों को ससमय प्रपत्र जमा कराने का सख्त निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement