12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्यापन के दौरान खुली पोल खुलासा. साढ़े नौ हजार कार्डधारी गटक रहे थे सस्ता अनाज

अपात्र कार्डधारियों के रद्द किये गये कार्ड, अफसर ने माना, फर्जी तरीके से राशन लेनेवाले की संख्या और ज्यादा बिहारशरीफ : जिले के साढ़े नौ हजार कार्डधारी गलत तरीके से सरकार का सस्ता अनाज हर महीने गटक रहे थे. कार्ड सत्यापन के दौरान इसका खुलासा हो चुका है. गलत तरीके से सस्ता अनाज गटकनेवाले उक्त […]

अपात्र कार्डधारियों के रद्द किये गये कार्ड, अफसर ने माना, फर्जी तरीके से राशन लेनेवाले की संख्या और ज्यादा

बिहारशरीफ : जिले के साढ़े नौ हजार कार्डधारी गलत तरीके से सरकार का सस्ता अनाज हर महीने गटक रहे थे. कार्ड सत्यापन के दौरान इसका खुलासा हो चुका है. गलत तरीके से सस्ता अनाज गटकनेवाले उक्त लोगों का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है.
साथ ही आगे और कार्रवाई करने पर भी विभाग विचार कर रहा है. हालांकि विभाग के अफसर भी मानते है कि तथ्य छिपा कर राशन कार्ड बना कर सस्ता अनाज खानेवाले वास्तविक लोगों की संख्या और अधिक हो सकती है. जिले में इन दिनों राशन कार्ड का सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अपात्र लोगों के बारे में भी जांच की जा रही है. शर्तों का पालन नहीं करनेवाले वैसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. इसके बाद चिह्नित लोगों को नोटिस देकर जवाब की मांग की जाती है. माकूल जवाब नहीं दिये जाने पर राशन कार्ड को रद्द कर दिया जाता है.
3 लाख 80 हजार 303 कार्डधारी है जिले में : जिले में तीन लाख 80 हजार 303 राशन कार्डधारियों की संख्या है. जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे कार्ड सत्यापन अभियान के तहत अब तक दो लाख 59 हजार 678 कार्डों का सत्यापन किया जा चुका है. इसमें से अब तक नौ हजार 599 लोगों को कार्ड रद्द किया जा चुका है. इतने बड़े पैमाने पर कार्ड रद्द होने से गलत लोगों में दहशत है. विभाग की माने तो फर्जी तरीके से लाभ लेनेवाले लाभुकों की संख्या 10 से 15 फीसदी तक हो सकता है. यानि के कम- से- कम 15 हजार लोगों के कार्ड और रद्द होने की आशंका है.
22 सितबंर से राशन कूपन वितरण की संभावना : बिहारशरीफ. सप्लाइ विभाग द्वारा एक बार फिर से राशन कूपन वितरित किये जायेंगे. नौ माह के राशन कूपन लाभुकों को दिये जायेेंगे. कूपन के आधार पर ही अनाज व केराेसिन दिये जायेंगे. जिले में 7 लाख 20 हजार 741 केराेसिन उठानेवाले परिवारों की संख्या है. इसी प्रकार 85 हजार 618 अंत्योदय परिवारों की संख्या है.
ऑनलाइन पीडीएस का काम अंतिम चरण में : बिहारशरीफ . जिले के नूरसराय में पीडीएस सेवा को आॅनलाइन काम पायलट प्रोजेक्ट रूप में काम किया जा रहा है. इस प्रखंड में तेजी से काम किया जा रहा है. सभी राशन कार्ड का सत्यापन किया जा चुका है. साथ ही आधार नंबर से सीडी करने का काम भी पूरा हो चुका है. डीएसओ शिवशंकर उरांव ने बताया कि ऑनलाइन सेवा का काम अंतिम चरण में है.
रद्द किये जाते हैं राशन कार्ड
ग्रामीण क्षेत्र में
मोटर चालित तिपहिया/चार पहिया वाले
मशीन चालित तीन / चार पहियावाले कृषि उपकरण वाले गृहस्थ
सरकारी सेवक वाले किसी सदस्य का परिवार
आयकर अदा करनेवाले गृहस्थ
व्यावसायिक कर अदा करनेवाले गृहस्थ
सभी कमरों में पक्की दीवारों और छत के साथ तीन अथवा अधिक कमरेवाले गृहस्थ
कम-से-कम एक सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ वाले या उससे अधिकवाले गृहस्थ
शहरी क्षेत्र में
तीन कमरे या उससे अधिक पक्का छतयुक्त मकानवाले गृहस्थ
दो पहिया वाहन, रेफ्रिजरेटर/वाशिंग मकान
चार पहिया वाहन या एयर कंडीशनर वाले गृहस्थ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें