बिहारशरीफ : शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों सम्मानित होकर लौटे जिला शिक्षा पदाधिकारी योगेश चंद्र सिंह को परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ नालंदा द्वारा सम्मानित किया गया. संघ के अध्यक्ष रोशन कुमार व अन्य प्रतिनिधियों ने इस मौके पर डीइओ श्री सिंह को गुलदस्ता भेंट कर उनकी कार्यक्षमता और कुशलता के साथ-साथ शिक्षकों के प्रति सकारात्मक रवैये के लिए उन्हें बधाई दी.
संघ के जिलाध्यक्ष रोशन कुमार ने इस मौके पर कहा कि शिक्षक कल्याण कोष में सर्वाधिक राशि जमा कर नालंदा जिला पूरे सूबे में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. इसके लिए नालंदा जिले को मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कृत किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कुशल नेतृत्व के कारण ही जिले को यह सम्मान प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि श्री सिंह एक योग्य और जिम्मेदार अधिकारी हैं और शिक्षकों की समस्याओं को नजदीक से समझते हैं. संघ के सदस्यों ने इस मौके पर उर्दू शिक्षकों के सात माह के बकाये वेतन की बकरीद के पहले भुगतान की मांग की.
बधाई देने वालों में संघ के महासचिव मो. इरफान मल्लिक, राज्य प्रतिनिधि मदन कुमार, मनोज कुमार, नवल किशोर शर्मा, कौशलेंद्र कुमार ब्रह्मचारी, पंकज कुमार, सुनील कुमार, अतिउत्तम कुमार, अजय कुमार, राजीव रंजन पांडेय, रविरंजन कुमार आदि शिक्षक उपस्थित थे.