भाजपा की तिरंगा यात्रा में सांसद गिरिराज ने किया नेतृत्व, सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने यात्रा को बनाया ऐतिहासिक
Advertisement
बरबीघा में भारत माता के जयघोष से गूंजा क्षेत्र
भाजपा की तिरंगा यात्रा में सांसद गिरिराज ने किया नेतृत्व, सैकड़ों मोटरसाइकिल सवार कार्यकर्ताओं ने यात्रा को बनाया ऐतिहासिक बरबीघा : मंगलवार को नवादा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. सांसद गिरिराज सिंह के साथ मौजूद नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, निवर्तमान […]
बरबीघा : मंगलवार को नवादा लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय लघु उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. सांसद गिरिराज सिंह के साथ मौजूद नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर, निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजीव कुमार एवं भाजपा नेत्री पूनम शर्मा के साथ नवादा जिला के पार्टी पूर्व अध्यक्ष केदार प्रसाद सिंह ने भी इस यात्रा में शामिल आठ सौ से अधिक मोटरसाइकिल सवार समर्थकों, कार्यकर्ताओं का नेतृत्व किया. उत्साही युवाओं द्वारा भारत माता की जय तथा बंदे मातरम के नारों की जयघोष से पूरा नगर क्षेत्र परिभ्रमण के दौरान गूंजता रहा.
भाजपा नेत्री सह समाजसेवी पूनम शर्मा के आवास स्थित भाजपा कार्यालय से निकली यह तिरंगा यात्रा डॉ. श्री कृष्ण सिंह चौक पर इकट्ठी हुई और वहां सांसद गिरिराज सिंह के साथ मौजूद पार्टी जिलाध्यक्ष संजीत प्रभाकर निवर्तमान अध्यक्ष संजीव कुमार द्वारा बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर औपचारिक तौर पर यात्रा का आरंभ किया,
जबकि क्षेत्र से भूतपूर्व सांसद रहे श्री मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू के गांव तेउस में पहुंच कर उनकी स्मृति में स्थापित उच्च विद्यालय परिसर में प्रतिष्ठापित लाला बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा को विसर्जित घोषित किया गया. बिहार केसरी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान इकट्ठी 800 से अधिक मोटरसाइकिल पर सवार 1600 समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सभा में तब्दील होने पर सांसद गिरिराज सिंह ने संबोधित भी किया.
उन्होंने कहा कि तथाकथित धर्मनिरपेक्ष पार्टियों की तरह भाजपा देश के शहीदों का कोई राजनैतिक लाभ नहीं लेना चाहती है. बल्कि इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से उन शहीदों को नमन कर आज के युवा कर्णधारों को देश की सेवा के लिए आगे आने का आह्वान करना चाहती है. इस कथन पर उत्साहित युवाओं द्वारा जोरदार तालियां बजायी गयी. पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सैकड़ों समर्थकों द्वारा नगर क्षेत्र के पुरानी हटिया चौक, थाना चौक,
पुरानी शहर, झंडा चौक, सामाचक, छोटी संगत, चंदुकुआं होते हुए यह तिरंगा यात्रा जयरामपुर थानान्तर्गत काशी बीघा पहुंचा. वहां जिले के एमतात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी रामदेव प्रसाद सिंह को सांसद गिरिराज सिंह द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. उनके बेटे पंचायत समिति सदस्य मिंटु कुमार द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया.
छात्र-छात्राओं को बताया तिरंगा यात्रा का उद्देश्य :
स्वतंत्रता सेनानी, सांसद, शिक्षा प्रेमी रहे कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू की स्मृति में स्थापित उच्च विद्यालय में लाला बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तिरंगा यात्रा को विसर्जित कर दिया गया,
लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिस में मौजूद सैकड़ों छात्र-छात्राओं को एक निपुण शिक्षक की तरह सांसद गिरिराज सिंह ने इस तिरंगा यात्रा के उद्देश्य को बताया और देश के अमर शहीदों से प्रेरित हो चरित्रवान बनने की प्रेरणा दी. इस मौके पर विद्यालय प्रधान नलिनी रंजन, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुबोध सिंह मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement