Advertisement
सैंकड़ों एकड़ फसल बरबाद
मायूसी. फल्गु नदी के जलस्तर में वृद्धि से भारी तबाही हरनौत : स्थानीय प्रखंड के पाकड़ पंचायत में फल्गु नदी से निकली पानी फैल जाने से भोजपुर पाकड़ मुस्तफापुर, नूरनगर गांव में लगी सैकड़ों एकड़ धान के फसल जलमग्न हो गया. उपप्रमुख रीता देवी ने बताया कि फल्गु नदी से होकर कटौना नदी के सहारे […]
मायूसी. फल्गु नदी के जलस्तर में वृद्धि से भारी तबाही
हरनौत : स्थानीय प्रखंड के पाकड़ पंचायत में फल्गु नदी से निकली पानी फैल जाने से भोजपुर पाकड़ मुस्तफापुर, नूरनगर गांव में लगी सैकड़ों एकड़ धान के फसल जलमग्न हो गया. उपप्रमुख रीता देवी ने बताया कि फल्गु नदी से होकर कटौना नदी के सहारे इन गांवों में पानी फैल गया.
जिससे सैकड़ों किसानों के खेत में लगी धान की फसल डूब गया है. नजदीक के बाजार खुशरूपुर जाने वाली रास्ता में मुस्तफापुर के पास जमींदारी बांध में खाड़ हो जाने के चलते आवागमन में भी परेशानी हो रही है. प्रभावित गांवों के दौरा कर तत्काल नाव की व्यवस्था करने एवं फसल क्षतिपूर्ति के मुआवजा देने के लिए बीडीओ और स्थानीय विधायक को कहा गया है. मजदूर वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. स्थानीय बाजार जाने के लिए पानी में पैर कर जरूरी सामान की खरीदारी करना पड़ रहा है. इसलिए सबसे पहले नाव की व्यवस्था जरूरी है. बारिश व तेज हवा से कहीं घर तो, कहीं सड़क पर गिरा पेड़
बिहारशरीफ. दो दिनों से जिले में रूक-रूक कर हो रही बारिश व तेज हवा चलने से दो स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना मिली है. रहुई प्रखंड के बरांदी गांव में गुरुवार को विशाल पेड़ एक घर पर गिर गया. जिससे गांव निवासी रघुनंदन प्रसाद का मकान क्षतिग्रस्त हो गया.
इस हादसे में रघुनंदन प्रसाद का 25 वर्षीय पुत्र रोशन कुमार जख्मी हो गया. घायल रोशन का इलाज कराया जा रहा है. इसी प्रकार बिहारशरीफ-नूरसराय मार्ग पर डोइया गांव के बीच सड़क पर एक विशाल पेड़ गिर गया.
पेड़ गिरने से बिजली का तार भी टूट कर गिर गया. पेड़ गिरने से बिहारशरीफ-नूरसराय मार्ग पर करीब एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा.
बिजली के तार टूटने के कारण बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गयी. बाद में मुख्य मार्ग पर गिरे पेड़ को काट कर हटाने गया, तब जाकर वाहनों का आवागमन शुरू हुआ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement