बिहारशरीफ : मेडिकल टीम शुक्रवार को जिले के थरथरी प्रखंड के भिखनपुर गांव का दौरा किया. मेडिकल टीम में जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मनोरंजन कुमार व थरथरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रविंद्र कुमार शामिल थे. जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मनोरंजन कुमार ने बताया कि मरीज से हालचाल लिया गया
तो उसने बताया कि अब स्वस्थ हूं. टीम ने मरीज व उनके परिजनों को कहा कि किसी तरह की दिक्कत हो तो इसकी सूचना पीएचसी प्रभारी को अविलंब दें. ताकि जरूरत के मुताबिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध करायी जा सके. ग्रामीणों से कहा गया कि डेंगू बीमारी के लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत अस्पताल पहुंचे.
अस्पतालों में इसकी जांच व इलाज की मुफ्त सुविधाएं उपलब्ध है. अपने अपने घरों के पास साफ सफाई रखें. एएनएम को टास्क दिया गया कि गांव कस्बों में लोगों को इस बीमारी से बचाव, लक्षण के बारे में जानकारी उपलब्ध करायें. डॉ कुमार ने बताया कि जिला मलेरिया विभाग को कहा गया है कि भिखनपुर गांव में अविलंब फॉगिंग करायी जाये. ताकि डेंगू के लार्वा को पूरी तरह से मारा जा सके. प्रत्येक घर में इसकी फॉगिंग करायी जाये. उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक ने बताया कि वह दिल्ली में ही रहते हैं. मां वहीं पर एएनएम की नौकरी करती हैं. बीमार पड़ने पर बेहतर इलाज के लिए पटना आये और इलाज करा कर घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहा हूं.