पहल. वाहन रामचंद्रपुर बस स्टैंड में ही आकर रुकेंगे
Advertisement
यात्रियों की परेशानी हुई दूर
पहल. वाहन रामचंद्रपुर बस स्टैंड में ही आकर रुकेंगे बावजूद जाम की समस्या दूर होने के आसार नहीं यात्री का उठाव करने वाहन जायेंगे कारगिल बस स्टैंड बिहारशरीफ : वर्षों इंतजार के बाद कारगिल बस स्टैंड को जीवन दान मिलने की संभावना बढ़ गयी है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नालंदा जिला परिवहन परिचालक संघ की […]
बावजूद जाम की समस्या दूर होने के आसार नहीं
यात्री का उठाव करने वाहन जायेंगे कारगिल बस स्टैंड
बिहारशरीफ : वर्षों इंतजार के बाद कारगिल बस स्टैंड को जीवन दान मिलने की संभावना बढ़ गयी है. जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नालंदा जिला परिवहन परिचालक संघ की हुई बैठक में यह सहमति बनी है. राजगीर, नवादा, गया तथा पटना जाने वाली बसें कारगिल बस स्टैंड में दो मिनट रूक कर यहां से यात्रियों का उठाव करेंगी.
सभी वाहन यहां से रामचंद्रपुर बस स्टैंड होकर ही पुन: अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करेगी. इस तरह कारगिल बस स्टैंड पर पड़ने वाला बोझ इस निर्णय से घटने के बजाय और बढ़ जायेगा. रामचंद्रपुर बस स्टैंड में पूर्व से ही बसों के आने-जाने से अक्सर जाम की भयावह स्थिति बनी रहती है. नये परिचालन नियम से भी इस बस स्टैंड पर पड़ रहे गाडि़यों के बोझ का दबावच कम होने वाला नहीं है. बस स्टैंड रामचंद्रपुर के
आस पड़ोस के व्यवसायियों का कहना है कि जब बसों को इस स्टैंड में आना ही हैं तो फिर कारगिल बस स्टैंड की परिक्रमा करने की क्या जरूरत है. कई वाहन चलकों ने भी यहां जाम की भयावह स्थिति को देखते हुए दक्षिण की ओर से आने-जाने वाले वाहनों का पड़ाव स्थायी रूप से कारगिल बस स्टैंड में ही करने की जरूरत बताते हैं.
घंटों जाम रहती रहती हैं रामचंद्रपुर की सड़कें :
सच्चाई यह है कि वाहनों की संख्या के हिसाब से रामचंद्रपुर बस स्टैंड छोटा पड़ रहा है तथा इसका लोड घटाने के लिए यहां से कुछ मार्गों की बसों का अन्यत्र पड़ाव आवश्यक हैं. इसी उद्देश्य से चोरा बगीचा में कारगिल बस स्टैंड का निर्माण भी कराया गया था. वर्षों से उद्घाटन की बाट जोह रहे इस बस स्टैंड का सही उपयोग ही रामचंद्रपुर बस स्टैंड की भीड़ को कम कर सकता है. वर्तमान में अंबेडकर चौक से ही सभी रूटों की गाडि़यों को बस स्टैंड में आने तथा फिर इसी चौक से बाहर निकलने में दर्जनों बसें घंटों जाम में फंसी रहती है. यहां तक कि पैदल तथा साइकिल सवारों को भी रामचंद्रपुर बस स्टैंड को पार करने में पसीना छूट जाता है. भीड़-भाड़ के कारण अक्सर छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी घटती रहती है.
सड़क अतिक्रमण पर नहीं है नजर :
यदि रामचंद्रपुर-भराव पर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करा दिया जाये तो काफी हद तक जाम से निजात मिल सकती है. दर्जनों दुकानदारों द्वारा सड़क पर ही सामान फैला देने से सड़कों की चौड़ाई कम हो जाती है. सड़क किनारे खुली फुटपाथी दुकानें, ठेला वेंडर्स आदि की रेलमपेल से भी बसों को बस स्टैंड में घुसने तथा निकलने में परेशानी होती है. हालांकि कई व्यवसायियों का कहना है कि स्टैंड में सदानंद कॉलेज मंगला स्थान की ओर से वाहनों को प्रवेश दिये जाने से भी जाम की समस्या से निजात पाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement