19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहुई व नूरसराय में अवैध शराब की भट्ठियां ध्वस्त

बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद तीन गिरफ्तार, दो पर प्राथमिकी दर्ज बिहारशरीफ/रहुई/नूरसराय : जिले के दो थाना क्षेत्रों रहुई व नूरसराय में अवैध शराब के धंधे पर जीविका की महिलाओं ने धावा बोलकर कई अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया गया. […]

बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद

तीन गिरफ्तार, दो पर प्राथमिकी दर्ज
बिहारशरीफ/रहुई/नूरसराय : जिले के दो थाना क्षेत्रों रहुई व नूरसराय में अवैध शराब के धंधे पर जीविका की महिलाओं ने धावा बोलकर कई अवैध शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद किया गया. जीविका की महिलाओं ने इस अवैध धंधे में लगे कई कारोबारियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. रहुई के हवनपुरा गांव में जीविका की इन महिलाओं ने अवैध शराब की 10 भट्ठियों को ध्वस्त किया.
पांच लीटर निर्मित शराब एवं 20 टीन छोवा बरामद किया. सूचना ्रमिलने पर रहुई के थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर पहुंचे और आगे की कार्रवाई पूरी की. इधर नूरसराय थाना क्षेत्र के परिऔना गांव में जीविका की महिलाओं ने अवैध शराब के साथ दो महिला कारोबारी को पकड़कर पुलिस को सुपूर्द कर दिया.
थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि पकड़े गये दोनों महिलाएं महेंद्र मांझी व किशोरी चौधरी की पत्नी है. दोनों के पास से दस-दस लीटर अर्धनिर्मित शराब भी बरामद किया गया है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि रहुई थाना के हवनपुरा में पैरू बिंद के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नूरसराय की घटना में परिऔना निवासी किशोरी चौधरी की पत्नी सोना देवी व महेंद्र मांझी की पत्नी कुशमी देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हिलसा. अवैध शराब भट्ठी अंतत: महिलाओं के हत्थे उस समय चढ़ गया, जब जीविका द्वारा मद्य निषेध दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान महिलाओं ने शराब भट्ठी को ध्वस्त कर भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्धनिर्मित शराब को जब्त कर नाले में बहा दिया, जबकि मौके पर से कारोबारी भागने में सफल रहा. मामला हिलसा थाना के अरपा पंचायत के भातुविगहा गांव की है. बुधवार को जीविका समूह से जुड़ी सैकड़ों महिलाओं द्वारा तख्ती बैनर के साथ अरपा, गौरा, भट्ठविगहा गांव में नशा विरोधी नारे लगाते हुएजागरूकता रैली निकाली थी,
जब भट्ठविगहा गांव के पास पहुंची तो अवैध शराब का धंधा की सूचना महिलाओं को मिला़
जहां महिलाओं ने शराब कारोबारी रामवृक्ष के पुत्र संजु बिंद के घर पर धावा बोल दिया और शराब भट्ठी को तहस-नहस करते हुये चार लीटर निर्मित शराब व भारी मात्रा में अर्द्धनिर्मित शराब के अलावा शराब बनाने वाला उपकरण को नष्ट कर दिया. वहीं महिलाओं की जत्था आते देख मौके पर से कारोबारी भाग निकला. रैली का नेतृत्व कर रही जीविका समूह के सीएम विभा कुमारी, सविता कुमारी, रेणु कुमार, मालती देवी,
रंजु देवी, सोनम कुमारी, खुश्वु देवी, कमला देवी आदि ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा किये गये शराब बंदी कानून को स्थानीय प्रशासन सही ढंग से पालन नहीं कर रहे हैं. प्रशासन की सुस्ती की वजह से आज भी महिलाओं को ही कारोबारी से जंग लेना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि शराब बंदी के बाद भी क्षेत्र में शराब का निर्माण किया जाना कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही साबित हो रही है. घटना के काफी समय बाद पहुंची पुलिस को कुछ भी हाथ नहीं लग पाया.
इस संबंध में इंस्पेक्टर गोरख राम ने बताया कि महिलाओं द्वारा शराब भट्ठी ध्वस्त किये जाने की सूचना पाकर जहां कारोबारी के घर के तलाशी के दौरान शराब से संबंधित किसी प्रकार का साक्ष्य नहीं मिल पाया है, फिलहाल मामले की तहकीकात की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें