19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल इस्लामपुर व राजगीर में होंगे मतदान

बिहारशरीफ : पांचवें चरण के चुनाव प्रसार का शोर थम गया. मंगलवार को पांचवें चरण में नक्सल प्रभावित इस्लामपुर प्रखंड राजगीर मेें मतदान कराये जायेंगे. चुनाव प्रसार का शोर थमते ही प्रत्याशी बूथ मैनेज करने में लग गये है. नक्सल प्रभावित इस्लामपुर में सुबह सात से शाम के चार बजे तक मतदान होना है. जबकि […]

बिहारशरीफ : पांचवें चरण के चुनाव प्रसार का शोर थम गया. मंगलवार को पांचवें चरण में नक्सल प्रभावित इस्लामपुर प्रखंड राजगीर मेें मतदान कराये जायेंगे. चुनाव प्रसार का शोर थमते ही प्रत्याशी बूथ मैनेज करने में लग गये है. नक्सल प्रभावित इस्लामपुर में सुबह सात से शाम के चार बजे तक मतदान होना है. जबकि राजगीर में सुबह सात से शाम के पांच बजे तक मतदान कराने का समय निर्धारित हैं. प्रशाासन द्वारा चुनाव इस्लामपुर व राजगीर के हर बूथ पर सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है. पूरे क्षेत्र में 2500 बीएमपी की तैनाती की गयी है. साथ ही दोनों प्रखंडों में 34 -34 सेक्टर मजिस्ट्रेट 15-15 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगायी हैं.

पंचायतों के गांवों में होगा मतदान:
राजगीर के बरनौसा, भुई, गरौर, लोदीपुर, मेयार, नाहूब,नई पोखर, पैठना, पिलखी,
इस्लामपुर के- आत्मा, बरदाहा, बौरीडीह, बेश्वक, बेला, चंधारी, धोवडीहा, इचहोस, कोचरा, महुमुदा, मोहनचक, मुजफरा, पचलोवा, परहर, रानीनपुर, सकरी, संडा, सुढ़ी
115 मतदान के पूर्व ही विजेता
शेखपुरा. अरियरी प्रखंड में पांचवें चरण के मतदान के पूर्व ही 115 को निर्वाचित घोषित कर दिया गया है. इन सीटों पर एक ही उम्मीदवारी आयी थी. इसमें मुख्यत: ग्राम कचहरी के पंच और ग्राम पंचायत के सदस्य पद शामिल है. सबसे ज्यादा ग्राम कचहरी के 86 पंच और उसके बाद 29 ग्राम पंचायत के सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. साथ ही, ग्राम कचहरी के 33 पंच पद के लिए यहां कोई नामांकन भी नहीं हो सका था.
अब पांचवें चरण में मंगलवार को 111 ग्राम पंचायत के सदस्य और 21 ग्राम कचहरी के पंच के अलावा 14 पंचायत समिति सदस्य तथा दस-दस ग्राम पंचायत मुखिया और ग्राम कचहरी के सरपंच पद पर मतदान होना है. महिला के लिए आरक्षित जिला परिषद के एक सीट के लिए भी कड़ा संघर्ष देखा जा रहा है. प्रखंड में पंचायती राज संस्थान के विभिन्न स्तर के कुल 315 पदों में से अब केवल 167 पर ही मतदान कराने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें