Advertisement
धावा दल करेगा क्लिनिकों की जांच-पड़ताल
सिविल सर्जन ने दिया निर्देश,अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालक हो जाएं अलर्ट बिहारशरीफ. जिले की अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के संचालक हो जाएं पूरी तरह से अलर्ट.क्लिनिकों की जांच के लिए बनी धावा कमेटी अचानक करेगी छापेमारी.अगर जांच के दौरान अल्ट्रासाउंड क्लिनिक सरकार के मानक के अनुरूप संचालित नहीं पाये जाने पर कार्रवाई की जद में आ जाएंगे. इन […]
सिविल सर्जन ने दिया निर्देश,अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालक हो जाएं अलर्ट
बिहारशरीफ. जिले की अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के संचालक हो जाएं पूरी तरह से अलर्ट.क्लिनिकों की जांच के लिए बनी धावा कमेटी अचानक करेगी छापेमारी.अगर जांच के दौरान अल्ट्रासाउंड क्लिनिक सरकार के मानक के अनुरूप संचालित नहीं पाये जाने पर कार्रवाई की जद में आ जाएंगे. इन क्लिनिकों की नियमित जांच करने का निर्देश सिविल सर्जन ने धावा दलों के अधिकारियों को दिया है. इस कार्य को पूरी तरह से मूर्तरूप देने के लिए सिविल सर्जन डा.ॅ सुबोध प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व धावा दलों के अधिकारियों के साथ बैठक कर आगेे की रणनीति बनायी.
धावा दलों को मिली जांच करने की जिम्मेवारी
जिले में गठित धावा दलों के अधिकारियों को अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की नियमित रूप से जांच करने की सिविल सर्जन डा.ॅ सिंह ने अहम जिम्मेवारी दी है.अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि क्लिनिकों की जांच रिपोर्ट उपलब्ध करायें. तााकि जांच रिपोर्ट के आधार कार्रवाई की जा सके.
जिले में चार धावा दल हैं गठित
अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों की जांच के लिए जिले में चार धावा दल गठित हैं. जिसमें से दो जिलास्तरीय व दो अनुमंडलीय स्तर पर टीम शामिल हैं. अनुमंडलीय टीमों में राजगीर एवं हिलसा शामिल हैं. सिविल सर्जन डा.ॅ सिंह ने निर्देश दिया है कि कहीं क्लिनिकों में भी तो चोरी छुपे अल्ट्रासाउंड क्लिनिक संचालित तो नहीं किये जा रहे हैं. इस बिन्दु पर भी जांच की जाय. अगर कहीं चोरी छुपे संचालित हैं तो उसके बारे में धावा दल के अधिकारी रिपोर्ट करें.
सील अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों पर भी नजर
सिविल सर्जन डा.ॅ सिंह ने धावा दलों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पूर्व में सील की गयी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों पर भी नजर रखें. कहीं चोरी से तो अल्ट्रासाउंड संचालित तो नहीं किये जा रहे हैं.
अगर ऐसे लोग संचालित करते पाये जाते हैं तो रिपोर्ट करें ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement