बिहारशरीफ : शराबबंदी के बाद शराबियों को शराब नहीं मिलने से बेचैनी बढ़ी हुई है. इसी बेचैनी के कारण सोमवार को स्थानीय सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चिंताजनक हालत में पहुंचे तीन नशेडि़यों में से दो की मौत हो गयी, जबकि एक को चिंताजनक हालत में पीएमसीएच भेजा गया है. हालांकि नालंदा के सिविल सर्जन डॉ. सुबोध प्रसाद सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हुई दो लोगों की मौत शराब छोड़ने की वजह से नहीं हुई है.
बल्कि एक की मौत हृदय गति रूक जाने से और दूसरे की मौत बेहोशी के कारण हुई है. गत रविवार को स्थानीय बैगनाबाद मोहल्ले के लखी चौधरी दूसरे मोहल्ले के सरयू पंडित और नंदु चौधरी को स्थानीय सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया था, जहां इन तीनों की हालत बिगड़ने लगी. स्थिति बिगड़ने के बाद सोमवार को जहां लखीचंद की मौत हाई ब्लड प्रेशर से हो गयी, वहीं सरयू पंडित की मौत हार्ट अटैक से हो गयी. जबकि तीसरे व्यक्ति नंदू चौधरी को बेहोशी की हालत में ही पीएमसीएच भेजा गया है. यहां बता दें कि स्थानीय सदर अस्पताल के नशा मुक्ति केंद्र में नशेडि़यों के भरती होने का सिलसिला जारी है. काफी संख्या में नशेड़ी नशा मुक्ति केंद्र में भरती हो रहे हैं. सोमवार को 12 नशेड़ी नशा मुक्ति केंद्र में इलाजरत थे.