हरनौत (नालंदा) : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना कार्यक्रम के तहत स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र में किसानों को विस्तार से जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि आज खेती में भी फायदा दिखने लगा है. इसके लिए सरकार कई तरह की योजना भी चला रही है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आनेवाले समय में हर किसान को फायदा होगा. प्राकृतिक आपदा से क्षति होने पर खरीफ,
रबी एवं वानिकी फसलों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके लिए सरकारी कार्यालयों का चक्कर भी लोगों को नहीं लगाना पड़ेगा. सीधे किसानों के खाते में बीमा की राशि भेज दी जायेगी. डीडीसी कुंदन कुमार ने कहा कि किसान इस योजना का पूरा-पूरा लाभ उठाएं, ताकि आनेवाले समय में किसानी एक बेहतर विकल्प बन सके. मौके पर डॉ पंचम कुमार, केवीके के अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार, एनके सिंह, उमेश नारायण उमेश, बीके सिंह, ज्योति सिन्हा, समेत कई अधिकारी व किसान उपस्थित थे.