बिहारशरीफ : स्थानीय एसएस बालिका हाइस्कूल में सोमवार से बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित मध्यमा की परीक्षा शुरू हो गयी. यह परीक्षा सात अप्रैल तक ली जाएगी. परीक्षा के पहले दिन इस केंद्र से 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल 121 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा दोनों पालियों में ली जा रही है.
परीक्षा दंडाधिकारी की देखरेख में प्रशासन द्वारा ली जा रही है.