Advertisement
ट्रक ने बाइक सवार पुत्र को रौंदा, मौत
एनएच-31 पर बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में पुत्र की मौत मौके पर ही हो गयी. बिहारशरीफ : एनएच-31 पर बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. इस हादसे में पुत्र की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के बेल्दरिया […]
एनएच-31 पर बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. हादसे में पुत्र की मौत मौके पर ही हो गयी.
बिहारशरीफ : एनएच-31 पर बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. इस हादसे में पुत्र की मौत मौके पर ही हो गयी. घटना जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के बेल्दरिया गांव में मंगलवार की दोपहर घटी.
घटना की जानकारी होते ही गिरियक थानाध्यक्ष महेश प्रसाद दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर घायल पिता-पुत्र इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया. हादसे में मरने वाले युवक की पहचान नवादा शहर के मुशन बिगहा गांव निवासी रवींद्र शर्म के 25 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गयी है. गिरियक थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में एक अज्ञात वाहन के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया गया है.
घटना के संबंध में पूछे जाने पर मृतक का भाई विपिन कुमार ने सदर अस्पताल में बताया कि प्रवीण पापा के साथ नवादा से बाइक पर सवार होकर बिहारशरीफ आ रहा था़ ज्योंही दोनों बाइक सहित उक्त स्थान पर पहुंचे कि विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी. पुलिस द्वारा अंत्यपरीक्षण करवा कर शव को उनके परिजनों को सौंप दिया है. इस हादसे में मृतक के पिता को भी चोट आयी है.उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.घटना के बाद मृतक के कई परिजन सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी लेते रहे.घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement