केंद्र कर रहा साजिश
Advertisement
कार्यक्रम. भाकपा माले का जिला सम्मेलन शुरू
केंद्र कर रहा साजिश मुख्यमंत्री नीतीश की नीतियों पर भी आपत्ति बिहारशरीफ : वर्तमान में सांप्रदायिकीकरण, अंधराष्ट्रवाद, राजकीय आतंक तथा सैन्यीकरण देश को फासीवाद की ओर ले जा रहा है. उक्त बातें भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य शशि यादव ने टाउन हॉल में पार्टी द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला सम्मेलन के उद्घाटन के मौके […]
मुख्यमंत्री नीतीश की नीतियों पर भी आपत्ति
बिहारशरीफ : वर्तमान में सांप्रदायिकीकरण, अंधराष्ट्रवाद, राजकीय आतंक तथा सैन्यीकरण देश को फासीवाद की ओर ले जा रहा है. उक्त बातें भाकपा माले के केंद्रीय कमेटी सदस्य शशि यादव ने टाउन हॉल में पार्टी द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर कहीं. उन्होंने कहा कि जेएनयू प्रकरण भाजपा सरकार द्वारा अकादमिक संस्थानों के भगवाकरण की साजिश का परिणाम है.
जेएनयू में भाजपा की सरकार द्वारा शिक्षा के निजीकरण एवं केंद्रीय विश्वविद्यालय, हैदराबाद के छात्र रोहित वेमूल्ला के आत्महत्या के सवाल पर चलाये जा रहे आंदोलन को दबाने के लिए देशद्रोह का बहाना बनाया गया है. इससे पूरा देश जेएनयू में बदल गया है और देश की जनता फासीवाद के खिलाफ मुखर हो रही है. सम्मेलन के मुख्य वक्ता व माले केंद्रीय कंट्रोल कमीशन के अध्यक्ष का रामजतन शर्मा ने नीतीश सरकार पर भी दोहरे चरित्र अपनाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं. एक तरफ तो उन्होंने जेएनयू के गिरफ्तार छात्रों को नैतिक समर्थन दिया, दूसरी ओर मुजफ्फरपुर में नागरिक मंच के कार्यक्रम के लिए निर्धारित स्थल को रद्द कर दिया.
इसी के परिणामस्वरूप कार्यक्रम का आयोजन बाहर में करना पड़ा, जहां एबीवीपी के सदस्यों द्वारा हमला कर कई सदस्यों को घायल कर दिया गया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने कहा कि जनतंत्र को सही-सही परिभाषित करते हुए दलितों, मजदूरों, किसानों, बटाइदारों, अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों की मांगों और अधिकारों के लिए बड़ा जनांदोलन चलाते हुए माले इस जिले के सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनने की ओर अग्रसर है. मंच संचालन मित्रानंद सिंह, रामधारी दास, उमेश पासवान, आरती देवी तथा रवींद्र पासवान द्वारा किया गया. तकनीकी टीम में का अरुण यादव, सुख सागर एवं मदन मोहन कुमार शामिल थे. कार्यक्रम में जिले से बड़ी संख्या में महिला व पुरुष सदस्यों ने भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement