19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. पुलिस के संयुक्त अभियान को सफलता

मधुबनी गैंगरेप का आरोपित जवान धराया आरोपित जवान को शनिवार को पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राम लखन सिंह यादव कॉलेज के कैंपस से गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी को लेकर नालंदा व मधुबनी पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी. गिरफ्तारी करने घर पहुंची पुलिस पर चलायी थीं गोलियां सरकारी अत्याधुनिक हथियार व कारतूस के […]

मधुबनी गैंगरेप का आरोपित जवान धराया

आरोपित जवान को शनिवार को पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राम लखन सिंह यादव कॉलेज के कैंपस से गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी को लेकर नालंदा व मधुबनी पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी.
गिरफ्तारी करने घर पहुंची पुलिस पर चलायी थीं गोलियां
सरकारी अत्याधुनिक हथियार व कारतूस के साथ हुआ था फरार
बिहारशरीफ : मधुबनी गैंग रेप कांड के मुख्य आरोपित जवान को शनिवार को पटना जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के राम लखन सिंह यादव कॉलेज के कैंपस से गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तारी को लेकर नालंदा व मधुबनी पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी.उक्त बातों की जानकारी नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में दी.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त नालंदा थाना क्षेत्र के ममुराबद गांव का मुख्य निवासी है
.एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अनिल यादव पुलिस का जवान है,वह मधुबनी के जिलाधिकारी आवास पर पदस्थापित था.अपने सेवाकाल के दौरान अनिल अपने दो बाहरी साथियों के साथ मिल कर मधुबनी डीएम आवास के समीप स्थित एक घर की नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ सुंघा कर मधुबनी जिले के आरक्षी केंद्र के समीप स्थित लक्ष्मी नगर गांव स्थित एक मकान में अपने दो साथियों के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया था.घटना को अंजाम देने के बाद अनिल अपने सरकारी अत्याधुनिक हथियार व 37 कारतूस के साथ मधुबनी से फरार हो गया था.
इस संबंध में इसके खिलाफ मधुबनी थाना कांड संख्या 62/16 आइपीसी की धारा 328/307/363/376(डी)/34 एवं चार पोस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.सिपाही संख्या 746 अनिल की गिरफ्तारी को लेकर नालंदा पुलिस की एक टीम पिछले दिनों इसके घर पर भी दबिश दी थी,जहां इसके द्वारा रेडिंग टीम पर गोलियां चलायी गयी थी. रेडिंग टीम पर गोलीबारी करने से संबंधित एक अन्य प्राथमिकी नालंदा थाना कांड संख्या 27/16 दर्ज किया गया है.प्रेस वार्ता में गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि अभियुक्त के फिरार रहने के आलोक में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इसके नालंदा थाना क्षेत्र के ममुराबाद गांव स्थित घर को कुर्क भी किया गया है. इसकी गिरफ्तारी में प्रशिक्षु डीएसपी इमरान प्रवेज व मधुबनी डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश की मुख्य भूमिका रही है.प्रेस वार्ता में उपस्थित मधुबनी एसडीपीओ ने बताया कि गैंग रेप के इस मामले में मधुबनी पुलिस द्वारा इस घटना के दूसरे आरोपित सौरभ प्रकाश उर्फ गोलु की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी है.
उन्होंने बताया कि इस मामले के तीसरे आरोपित की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.पहचान को लेकर दोनों गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जायेगी.नालंदा पुलिस फिलहाल मधुबनी गैंग रेप के मुख्य आरोपी जवान को स्थानीय कोर्ट में नालंदा थाना कांड संख्या 27/16 में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी है.मधुबनी पुलिस आरोपित को कांड संख्या 62/16 के लिए कोर्ट में प्रे करेगी.
हम बेकसूर हैं,दूध का दूध व पानी-पानी होगा : गैंग रेप के मुख्य आरोपित मधुबनी जिले के जवान अनिल यादव अचानक एसपी के संवाददाता सम्मेलन में यह गया कि वह बेकसूर है,उसे फंसाया गया है,दूध का दूध व पानी का पानी अवश्य हो जायेगा.उसकी इस दलील को सुनने के बाद वहां मौजूद सभी पुलिस अधिकारी सन्न रह गये.किसी ने कुछ प्रतिक्रिया तो नहीं दी.वहां मौजूद पुलिस ऑफिसर्स ने उसे कक्ष से बाहर ले जाने की बात वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों से कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें