10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में किया गया प्रदर्शन

17 दिनों के बाद भी गिरफ्तारी नहीं बिहारशरीफ : आरोपित विधायक की गिरफ्तारी अगर 48 घंटे में नहीं की गयी तो डीएम व एसपी आवास का घेराव किया जायेगा. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को शहर में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री अमानुल्लाह व पूर्व विधायक राजीव ने संयुक्त रूप से […]

17 दिनों के बाद भी गिरफ्तारी नहीं
बिहारशरीफ : आरोपित विधायक की गिरफ्तारी अगर 48 घंटे में नहीं की गयी तो डीएम व एसपी आवास का घेराव किया जायेगा. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए मंगलवार को शहर में प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन का नेतृत्व पूर्व मंत्री अमानुल्लाह व पूर्व विधायक राजीव ने संयुक्त रूप से किया. नेताओं ने कहा कि घटना के 17 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. महागंठबंधन की सरकार बनने के बाद पूरे प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ गयी हैं.
उनकी सरकार बनने के बाद से ही घटनाओं में इजाफा हो गया है. जून 2015 से अब तक दुष्कर्म की घटनाओं में 68 फीसदी का इजाफा हआ है.उक्त लोगों ने डीएम व एसपी से मिलकर आरोपित को गिरफ्तारी करने की मांग की है. इस मौके पर करीब दो से ढाई सौ लोग मौजूद थे. इसके बाद स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा कि अब महिलाएं किसी भी जगह सुरक्षित नहीं हैं.
हर जगह डर और खौफ का माहौल बन गया है. उन्होंने मांग कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की जाये.पुलिस गश्ती तेज की जाये. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में नालंदा की 50 हजार जनता डीएम व एसपी का घेराव करेगी .
यह घेराव गिरफ्तारी तक जारी रहेगा. उन्होंने यह मांग की कि मेडिकल करने वाले चिकित्सक पर भी कार्रवाई की जाये जिसने आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें