हरनौत : थाना क्षेत्र के पोआरी गांव के डेयरी संचालक से अपराधी ने पिस्तौल दिखा कर एक लाख 83 हजार लूट लिये. पीिड़त संजय कुमार ने बताया कि हरनौत की पीएनबी शाखा से एक लाख 83 हजार रुपये निकाल कर पत्नी के साथ बाइक से गांव जा रहे थे.
इसी बीच पीछे से एक बाइक पर दो अपराधी हरनौत-सकसोहरा पथ में अलीनगर के पास ओवरटेक कर आगे से घेर लिया. दोनों अपराधियों ने 1.83 लाख रुपये लूट लिये.