सभी बचत खाते से जुड़ेगा मोबाइल व आधार नंबर
Advertisement
अब डाकघरों में भी बैंकिंग सेवा
सभी बचत खाते से जुड़ेगा मोबाइल व आधार नंबर बिहारशरीफ : जिले के डाकघरों में शीघ्र ही मोबाइल बैंकिंग व नेट बैंकिंग की सुविधा मिलने लगेगी. सभी प्रखंड डाकघरों का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. नालंदा डाक प्रमंडल के अब तक 24 डाकघरों को सीबीएस से जोड़ा जा चुका है. अन्य बचे […]
बिहारशरीफ : जिले के डाकघरों में शीघ्र ही मोबाइल बैंकिंग व नेट बैंकिंग की सुविधा मिलने लगेगी. सभी प्रखंड डाकघरों का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. नालंदा डाक प्रमंडल के अब तक 24 डाकघरों को सीबीएस से जोड़ा जा चुका है. अन्य बचे डाकघरों को इस सिस्टम से जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. सोमवार को भी दो डाकघरों राजगीर व पावापुरी डाकघर को भी सीबीएस से जोड़ा जायेगा.
डाकघरों को सीबीएस से जोड़ृे का कार्य 15 मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है. 15 मार्च के बाद इन डाकघरों को मोबाइल व नेट बैंकिंग से जोड़ने का कार्य शुरू कर दिया जायेगा.
पांच डाकघरों में बीएसएनएल की सुविधा नहीं :
जिले के पांच डाकघरों में बीएसएनएल की सुविधा नहीं है. इसके कारण उन डाकघरों को सीबीएस से जोड़ने में परेशानी आ रही हे. ऐसे डाकघर में अलीनगर,अस्ता,भदौर,समियागढ़ आदि शामिल है. इन डाकघरों में पहले बीएसएनएल की सुविधा बहाल कराने का प्रयास किया जा रहा है.
डाकघर की एटीएम सेवा शुरू :
डाकघर द्वारा एटीएम सेवा शुरू कर दी गयी है. डाक विभाग ने जिले का पहला एटीएम स्थानीय प्रधान डाकघर के मुख्य गेट के पास खोला गया है. डाकघर में जिन ग्राहकों के खाते हैं, वे इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. डाकघर के इस एटीएम ग्राहक एक बार में अधिकतम 10 हजार रुपये निकासी कर सकते हैं और एक ग्राहक दो बार इसका उपयोग कर सकते हैं.
खाते से जुड़ेंगे मोबाइल व आधार नंबर : डाकघरों के खाते को भी मोबाइल नंबर के साथ ही आधार नंबर से जोड़ा जा रहा है. डाकघर के वैसे ग्राहक जिन डाकघर में खाता है वे आधार नंबर व मोबाइल नंबर जिस डाकघर में उनका खाता है,वहां जमा कराये. मोबाइल नंबर खाते से जुड़ने का फायदा यह होगा कि आपके खाते से निकासी अथवा जमा होने पर इसकी सूचना आपके मोबाइल पर भेज दी जायेगी. खाते से आधार नंबर के जोड़े जाने के भी कई फायदे हैं.
सीबीएस से जुड़े डाकघरों का किया निरीक्षण :
जिन डाकघरों को सीबीएस सिस्टम से जोड़ा गया है, उन डाकघरों की सतत निगरानी की जा रही है. डाक अधीक्षक भी इन डाकघर की शाखाओं का दौरा कर काम में किसी तरह की परेशानी हो रही है अथवा नहीं, इसकी जांच कर रहे हैं. उन्होंने इसी सिलसिले में नूरसराय,चंडी,नगरनौसा का जायजा लिया.
डाकघर के खाताधारियों को मिलेगा सुरक्षा बीमा :
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ डाकघर के खाता धारकों को भी मिलेगा. इसके अलावा उन्हें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ डाकघरों के उन ग्राहकों को मिलेगा, जिनका डाकघर में बचत खाता है. नया बचत खाता खुलवाने पर भी इसका लाभ मिलेगा.
इस योजना के तहत आपके खाते से डाक द्वारा 12 रुपये की राशि काटी जायेगी और दो लाख रुपये का बीमा सुरक्षा दिया जायेगा. जबकि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के लाभ के लिए आपके खाते से 330 रुपया काटा जायेगा. इसमें दो लाख रुपये का बीमा सुरक्षा मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement