उग्र ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव
Advertisement
कमरे में बंद कर पिटाई कर रहे युवक को बचाने गयी थी पुलिस, दंगा नियंत्रण वाहन ने संभाला कमान
उग्र ग्रामीणों ने किया पुलिस पर पथराव भीड़ इतना उग्र था कि नियंत्रण के लिए पहुंची कई थानों की पुलिस 14 नामजद सहित 100 अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज बाइक की ठोक्कर से बालक के घायल होने पर उग्र थे लोग बिहारशरीफ : बाइक की चपेट से घायल एक बालक को लेकर सोमवार को खासगंज […]
भीड़ इतना उग्र था कि नियंत्रण के लिए पहुंची कई थानों की पुलिस
14 नामजद सहित 100 अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज
बाइक की ठोक्कर से बालक के घायल होने पर उग्र थे लोग
बिहारशरीफ : बाइक की चपेट से घायल एक बालक को लेकर सोमवार को खासगंज मुहल्ला पूरी तरह से अशांत रहा. घंटों इस मामले को लेकर सड़क पर उपद्रव होता रहा. यह घटना इतना तेजी से तूल पकड़ा कि घायल बालक के पक्ष में भीड़ उग्र हो गयी. भीड़ में शामिल लोगों ने बाइकचालक नीतीश कुमार को बंधक बना लिया और अपने साथ ले कर चले गये और फिर उसे कमरे में बंद कर इतना पीटा की वह बुरी तरह से जख्मी हो गया.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी विरोध का सामना करना पड़ा तथा रोड़े-पत्थर खाने पड़े. स्थिति अनियंत्रित होता देख दंगा नियंत्रण बल ने कमान संभाला और भीड़ को तितर-बितर किया. करीब दो घंटे तक सोहसराय बाजार में अफरा-तफरी मची रही. घटना सोमवार की सुबह सोहसराय थाने के खासगंज मुहल्ले में घटी.
उग्र लोगों ने युवक को एक कमरे में बंद कर जम कर पिटाई की. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सोहसराय इंस्पेक्टर जेपी यादव ने बंधक बनाये युवक को वहां से निकाल कर इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया. इधर, दूसरी ओर युवक की हुई जबरदस्त पिटाई से नाराज कुछ लोग पुलिस के समक्ष अपनी नाराजगी प्रकट की.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोहसराय थाने के बीच बाजार निवासी नीतीश कुमार कुछ काम को लेकर स्वयं बाइक ड्राइव कर हॉस्पिटल मोड़ की ओर आ रहे थे. ज्योंही वह बाइक के साथ खासंगज मुहल्ले के पास पहुंचे कि एक 10 वर्षीय बालक बाइक की चपेट में आ गया. घटना से आक्रोशित भीड़ द्वारा आरोपित बाइक सवार को घटनास्थल से काफी दूर ले जाकर एक कमरे में बंद कर उसकी जबरदस्त पिटाई की गयी. समय से पूर्व मौके पर पहुंची सोहसराय थाने की पुलिस ने युवक को कमरे से मुक्त कराया. घटना की जानकारी के बाद मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
करीब दो घंटे तक घटनास्थल के समीप भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. सोहसराय इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस उन तत्वों की पहचान करने में जुटी है, जिनके द्वारा घटना को अंजाम दिया गया. सोहसराय इंस्पेक्टर ने बताया कि इस संबंध पुलिस द्वारा कांड दर्ज किया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि समय पर पुलिस नहीं पहुंचती, तो स्थिति कुछ और होती. घटना की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को संबंधित थाने की पुलिस द्वारा दे दी गयी है.
सोहसराय इंस्पेक्टर ने बताया कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. आरोपितों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिये गये हैं. इस घटना ने यातायात व्यवस्था को भी प्रभावित किया. इस संबंध में घायल बालक की मां व पिटाई से घायल बाइक सवार युवक द्वारा थाने में कांड दर्ज कराया गया है. पुलिस ने 14 नामजद सहित 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड दर्ज कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement