13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलेक्ट्रेट के कोषांगों में डीएम की धमक, नौ कर्मियों का वेतन रोका

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में नौ कर्मी ड्यूटी से मिले गायब बिहारशरीफ : कार्यालय अवधि शुरू होने के कुछ ही देर बाद सोमवार को जिलाधिकारी डा. त्याग राजन एसएम ने कलेक्ट्रेट स्थित कई कोषांगों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न कोषांगों में नौ कर्मियों को अनुपस्थित पाया गया. डीएम ने ड्यूटी से अनधिकृत रूप […]

जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में नौ कर्मी ड्यूटी से मिले गायब

बिहारशरीफ : कार्यालय अवधि शुरू होने के कुछ ही देर बाद सोमवार को जिलाधिकारी डा. त्याग राजन एसएम ने कलेक्ट्रेट स्थित कई कोषांगों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान विभिन्न कोषांगों में नौ कर्मियों को अनुपस्थित पाया गया. डीएम ने ड्यूटी से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में संबंधित कर्मियों के एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के साथ ही उनसे जवाब तलब करने का आदेश दिया है.
उन्होंने कहा कि दोषी कर्मियों के स्पष्टीकरण पर विचार करने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. डीएम डा. त्याग राजन ने लेट से कार्यालय पहुंचने व जल्दी कार्यालय छोड़ने वाले कर्मियों के रवैये को गंभीरता से लेते हुए उन्हें अपने रवैये को छाड़ने अथवा कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि कार्य में कोताही एवं ड्यूटी से गायब रहने की प्रवृत्ति को हरगिज बरदाश्त नहीं की जायेगी. औचक निरीक्षण में जिला विधि शाखा के चार,
जिला कल्याण शाखा एवं सामाजिक सुरक्षा कोषांग के दो-दो और जिला राजस्व शाखा के एक कर्मी गायब पाये गये. डीएम की इस कार्रवाई से समाहरणालय परिसर में हड़कंप मच गया. लेट से पहुंचने वाले अन्य कार्यालयों के कर्मी भी भाग कर अपने अपने स्थान ग्रहण करते देखे गये. समाहरणालय स्थित कार्यालयों के कार्य प्रणाली में सुधार के उद्देश्य से डीएम द्वारा किये गये औचक निरीक्षण एवं कार्रवाई का काफी सकारात्मक असर देखा जा रहा है.
लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई : डीएम ने विधि शाखा के राणा प्रदीप, लालमुनि, कौशल कुमार गौरव, अजय कुमार से ड्यूटी से गायब रहने पर जवाब मांगा है. जिला राजस्व शाखा के मुरारी प्रसाद से जवाब तलब करते हुए वेतन बंद करने का भी आदेश दिया है. जिला कल्याण शाखा में घुमते हुए पाये जाने पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शैलेश कुमार सिंह का भी वेतन बंद करते हुुए जवाब-तलब किया गया है.
सामाजिक सुरक्षा के धर्मेन्द्र कुमार, रामप्रीत भी अपने ड्यूटी से फरार थे. इन दोनों को वेतन बंद करते हुए जवाब मांगा गया है. जिला अभिलेखागार शाखा में दस से पंद्रह दिन पूर्व से प्राप्त अभिलेख लंबित पाये जाने पर खेद प्रकट करते हुए जिला ट्रेजरी पदाधिकारी से जवाब तलब किया गया है. लंबे समय से जमे इस कार्यालय के कर्मी नंदलाल प्रसाद, बहावउद्दीन अंसारी व सुरेश कुमार को अन्यत्र स्थानांतरित करने का आदेश डीएम ने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें