12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क, बिजली व पानी की सुविधा से वंचित ग्रामीणों ने की बैठक

हरनौत (नालंदा) : आजादी के छह दशक बीत जाने के बावजूद आज भी सड़क, बिजली, पानी की समस्याएं मुंह चिढ़ा रही है. जन जागृति मोरचा के द्वारा प्रखंड के पकड़ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, मुस्तफापुर में गांव के वयोवृद्ध नवल प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चंद्र उदय कुमार ने कहा कि आज भी […]

हरनौत (नालंदा) : आजादी के छह दशक बीत जाने के बावजूद आज भी सड़क, बिजली, पानी की समस्याएं मुंह चिढ़ा रही है. जन जागृति मोरचा के द्वारा प्रखंड के पकड़ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, मुस्तफापुर में गांव के वयोवृद्ध नवल प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चंद्र उदय कुमार ने कहा कि आज भी गांवों की समस्या गंभीर बनी हुई है.

आजादी के पहले गांधी जी ने गांवों की समस्याओं को दूर करने का संकल्प लिया था, जिसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका. अफसोस तो यह है कि हर साल उनकी जयंती के मौके पर गांधी जी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेनेवाले भी इसका ख्याल शायद भूल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पकड़ पंचायत के आठ में आज भी चार गांव के लोगों को पक्की सड़क पर गांव से निकल कर चलने का सपना अधूरा है.

बिजली और पीने का पानी भी ठीक नहीं है. किसानों को सरकारी अनुदान के बदले मुफ्त बिजली दे दिया जाये, तो इससे अच्छा कुछ नहीं होगा. हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और प्रखंड कार्यालय पर किसानों की जटिल समस्या को समाधान करने के लिए सत्याग्रह करने का फैसला लिया गया. इसी प्रकार सोरडीह पंचायत के चिरैयांपर गांव में भी बैठक कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. मौके पर पकड़ के सरपंच, मोरचा के संयोजक राजेश रंजन, क्रांति कुमार, अमरेंद्र कुमार, बलराम दस, गड्डू आलम उर्फ कवि जी समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें