हरनौत (नालंदा) : आजादी के छह दशक बीत जाने के बावजूद आज भी सड़क, बिजली, पानी की समस्याएं मुंह चिढ़ा रही है. जन जागृति मोरचा के द्वारा प्रखंड के पकड़ पंचायत के प्राथमिक विद्यालय, मुस्तफापुर में गांव के वयोवृद्ध नवल प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चंद्र उदय कुमार ने कहा कि आज भी गांवों की समस्या गंभीर बनी हुई है.
आजादी के पहले गांधी जी ने गांवों की समस्याओं को दूर करने का संकल्प लिया था, जिसे आज तक पूरा नहीं किया जा सका. अफसोस तो यह है कि हर साल उनकी जयंती के मौके पर गांधी जी के सपनों को पूरा करने का संकल्प लेनेवाले भी इसका ख्याल शायद भूल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पकड़ पंचायत के आठ में आज भी चार गांव के लोगों को पक्की सड़क पर गांव से निकल कर चलने का सपना अधूरा है.