12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिसमस की खुशियों में डूबे लोग

– सुबह से ही हुई धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत बिहारशरीफ : प्रभु यीशु ने मानवता की भलाई के लिए जन्म लिया. वे तात्कालिक समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वास के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे. बल्कि कहा जाये तो जगत के कल्याण के लिए उन्हें क्रस पर चढ़ना पड़ा. कैथोलिक चर्च, संत मेरिस स्कूल, देवीसराय […]

– सुबह से ही हुई धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत
बिहारशरीफ : प्रभु यीशु ने मानवता की भलाई के लिए जन्म लिया. वे तात्कालिक समाज में व्याप्त कुरीतियों और अंधविश्वास के खिलाफ आजीवन संघर्ष करते रहे. बल्कि कहा जाये तो जगत के कल्याण के लिए उन्हें क्रस पर चढ़ना पड़ा.
कैथोलिक चर्च, संत मेरिस स्कूल, देवीसराय में शुक्रवार को क्रिसमस के मौके पर आयोजित प्रार्थना सभा में चर्च के प्रमुख व विद्यालय के प्राचार्य फादर जेम्स रोसारियो मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म बेथलेहेम नगर में 24 दिसंबर की रात में हुआ था.रात में ही लोगों को संसार के मुक्तिदाता के जन्म की जानकारी मिल गयी थी.
सुबह से ही धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत:कॉथलिक चर्च,संत मेरिस स्कूल के परिसर को क्रिसमस के लिए पूरी तरफ से सजाया गया है.
कई स्थलों पर गोशाला तथा प्रभु यीशु से जुड़े अन्य स्मृतियों को झांकियों के रूप में प्रदर्शित किया गया है. सुबह के जुलूस में हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर प्रभु यीशु का गुणगान किया गया. गिरिजाघर भक्ति गीतों और प्रार्थना से दिनों भर गुंजायमान रहा. फादर जेम्स रोसारियो द्वारा ख्रीस जयंती का मिस्सा बलिदान चढ़ाया गया. कैथोलिक महिला संघ की सदस्यता द्वारा प्रभु यीशु के लिए स्वागत नृत्य व जन्म की बधाई गीत गायी गयी.हजारों मोमबतियां जलायी गयीं:
विद्यालय परिसर स्थित गिरिजा घर मोमबत्तियों की रोशनी से दमक रहा था. हजारों लोग अपने हाथों में जलती हुई मोमबत्ती लेकर प्रभु यीशु की प्रार्थना में शामिल हुए. जिले के 65 गांवों से इसाई धर्मावलंबियों के साथ भारी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने भी गिरिजाघर में पूजा कर मन्नतें मांगी. कैथोलिक चर्च देवी सराय का क्रिसमस जिलेवासियों के लिए खास है.
इस मौके पर विभिन्न राज्यों में रहने वाले जिले के ईसाई धर्मावलंबी जरूर यहां पहुंचते हैं. बंगाल, झारखंड तथा बिहार के विभिन्न जिलों में रहने वाले लोग क्रिसमस पर अवश्य घर आते हैं.संत मेरिस स्कूल का पूरा परिसर शुक्रवार को मेले में बदल गया.
एवीसी मॉटेसरी में भी बच्चे बने सांता क्लॉज:एवीसी मॉटेसरी स्कूल के बच्चों ने भी क्रिसमस पर जम कर धमाल मचाये. विद्यालय में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए श्याम नंदन सिंह ने कहा कि बच्चों में कम ही उम्र से अच्छे संस्कार का बीज डाल देना चाहिए. अभिषेक भारतीय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्री स्कूल वर्तमान दौर में बच्चों की जरूरत बन गयी है. विद्यालय की निदेशिका नीतू भारतीय ने बच्चों के कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों में जबरदस्त हुनर हैं तथा वे अपने अभिनय से बड़ों को भी मात देते हैं. विद्यालय के नन्हें मुन्ने बच्चों ने सांता क्लॉज की वेश भूषा में देवदूतों से कम नहीं दिख रहे थे.
सिलाव. प्रखंड मुख्यालय स्थित जेम्स प्रार्थना भवन में भगवान यीशु के जन्म दिन पर क्रिसमस पूरी धूमधाम से मनाया गया.
जेम्स प्रार्थना भवन और लॉड जेसीसी विद्यालय के बच्चों ने 12 बजे रात को खूब फोड़े. लोग भी प्रार्थना भवन में पहले प्रार्थना किया फिर केक काट कर खूब खुशियां मनाये. बच्चे ने शांता कुंज बने हुए थे. कुछ लोग घूम-घूम कर बच्चों के बीच चॉकलेट बांट रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें