चंडी (नालंदा) : पीएनबी चंडी में लगातार ग्राहकों से रुपये झपटने के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को तुलसीगढ़ के पीएनबी शाखा में एक ग्राहक एक अज्ञात व्यक्ति के झांसे में आ कर 17500 रुपये गंवा बैठा. माही गांव निवासी मुकेश पासवान (35 वर्ष) को रुपये खुदरा कराने का झांसा दे उनकी राशि उड़ा लिये गये.
मुकेश अपने खाते से राशि जमा कराने बैंक पहुंचे थे वह डिपोजिट स्लिप भर रहे थे कि उस अज्ञात युवक उन्हें मदद करने और खुद को खुदरा रुपये का जरूरत मंद बता कर उससे राशि ले ली. उसके बाद ऊपर नीचे एक-एक हजार का और बीच में सौ-सौ रुपये का नोट थमा चलता बना. इनके साथ धोखा होने का एहसास तब हुआ जब वे कैश काउंटर पर गया. सीसी टीवी फूटेज देखने पर झांसा देने वाले युवक की गतिविधि का पता चलता है.