राजगीर : स्थानीय रेलवे स्टेशन में पिछले तीन दिनों से चल रहे सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लग गया है. स्टेशन का बेट, बुकिंग काउंटर,रिजर्वेशन काउंटर,अधिकारी कक्ष, प्लेटफार्म ,पटरी सहित अन्य जगहों पर लगी गंदगी से बदबू आ रही है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नही है. इसके कारण देश व विदेश से आने वाले पर्यटकों के साथ आम लोगों को भी भारी फजीहत का सामना करना पड़ रहा है.
Advertisement
राजगीर स्टेशन परिसर की सफाई नहीं,आक्रोश
राजगीर : स्थानीय रेलवे स्टेशन में पिछले तीन दिनों से चल रहे सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण स्टेशन परिसर में गंदगी का अंबार लग गया है. स्टेशन का बेट, बुकिंग काउंटर,रिजर्वेशन काउंटर,अधिकारी कक्ष, प्लेटफार्म ,पटरी सहित अन्य जगहों पर लगी गंदगी से बदबू आ रही है, लेकिन इसकी सुध लेने वाला कोई नही है. […]
इस मामले में सफाई कर्मियों ने बताया कि पिछले डेढ़ महीने से उनके काम का वेतन नहीं दिया गया है. संवेदक द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहता है. इसके पहले भी छह दिसंबर से पांच दिनों तक सफाई कर्मियों ने हड़ताल की थी.
उस वक्त भी उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उन्हें बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा, लेकिन आज तक उन्हें बकाये राशि का भुगतान नहीं किया जा सका है. वहीं संवेदक भी यहां से गायब रहते हैं. विभागीय सूत्रों के अनुसार रेलवे सफाई का जिम्मा संवेदकों को दिया जाता है. इसके बाद भी संवेदक सफाई के प्रति लापरवाह होते हैं. कई महीनों तक वे नहीं आते हैं.
इसके बाद भी उन्हें नहीं हटाया जाता है. इन बातों का खामियाजा पर्यटकों व यात्रियों को भुगतना पड़ता है. प्रभारी स्टेशन प्रबंधक एसके गुप्ता ने बताया कि सफाई करने वालों को डेढ़ माह से वेतन नहीं मिलने के कारण उन्होंने सफाई बंंद कर रही है. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है. संवेदक के द्वारा बार-बार आश्वासन दिया जाता है कि सफाई व्यवस्था में सुधार किया जायेगा, पर ऐसा नहीं हो पा रहा है. वाणिज्यिक निरीक्षक एसएन सिंह ने बताया कि सफाई कर्मियों को उनका बकाया देने के लिए संवेदक को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement