बिहारशरीफ. हाइवे पर ट्रक की भीषण ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी,जबकि बाइक पर बैठा दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है.
घटना गुरुवार को दीप नगर थाना क्षेत्र के कंचन पुर पुल पर घटी.बताया जाता है गिरियक थाना क्षेत्र के संगत पर गांव निवासी नंद किशोर केवट के 24 वर्षीय पुत्र सुनील केवट अपने दो मित्रों पिन्नु केवट व लोभी केवट के साथ बिहारशरीफ से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था,ज्योंही वह उक्त स्थान पर पहुंचा कि एक अनियंत्रित ट्रक से उसके बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी.
घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची दीप नगर थाना पुलिस तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां चिकित्सकों ने सुनील केवट को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव का अंत्यपरीक्षण करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में संबंधित थाने में एक कांड दर्ज किया गया है.