हिलसा : एक महिला के मोबाइल पर फर्जी बैंक अधिकारी का फोन आया और एटीएम का पिन नंबर पूछ कर बैंक खाते से 16 हजार रुपया उड़ा लिया गया. इस संबंध में महिला ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करायी़.
शिकार हुई महिला शहर के कौटिल्य नगर निवासी रंजू सिन्हा ने बताया कि मोबाइल नंबर 9934595680 पर 7033153896 से कॉल आया और अपने आप को एसबीआइ का शाखा प्रबंधक बताते हुए एटीएम का पिन नंबर पूछा. फिर कुछ समय के बाद महिला ने अपना एटीएम का पिन नंबर बता दिया.
उसके कुछ घंटे के बाद एसबीआइ बैंक खाते से 16 हजार रुपये निकासी का मैसेज मोबाइल पर आ गया. तभी महिला ने स्थानीय एसबीआइ शाखा प्रबंधक से संपर्क कर उन्हें बताया तो शाखा प्रबंधक ने कहा कि आपको फर्जी ढंग से किसी ने रुपये की निकासी कर ली है. उसके बाद पीडि़त महिला ने स्थानीय थाना में जाकर शिकायत दर्ज करायी है.