परबलपुर (नालंदा) : सोमवार की देर रात बाजार के यादव टोला में विवाहिता की मौत से सनसनी फैल गयी. मंगलवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर शव देखने के लिए जमा थे. कृष्ण यादव की मंझली पतोहू 20 वर्षीय सुहावनी देवी की मौत के संबंध में थानाध्यक्ष राजेश मालाकार ने बताया कि सूचना के बाद शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि मृतक की मां स्व. सुरेन्द्र यादव की पत्नी शरूना देवी गिरियक थाना क्षेत्र के दुर्गापुर निवासी द्वारा मृतक के पति राकेश यादव, ससुर कृष्णा यादव, सास परमीला देवी, गोतनी शारदा देवी, भैंसुर सुदामा यादव पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
प्राथमिकी में मृतक की मां ने बताया कि आरोपितों द्वारा सोने की चेन एवं वाहन के लिए बराबर प्रताड़ित और मारपीट की जाती थी. मृतक की मां ने पहले पंचायती कराने की बात कही है. मृतका को पांच व चार वर्ष उम्र के दो पुत्र हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. घर के सारे सदस्य फरार हैं.आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.