19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीपावली पर आभूषणों की सजी दुकानें

बिहारशरीफ : दीवाली को लेकर चारों तरफ धूम है. शहर में दीवाली की खरीदारी के लिए दुकानें सज गयीं हैं. खास कर आभूषण की दुकानें धनतेरस में बेजोड़ बिक्री के लिए पूरी तरह सजी हुईं हैं. इस बार सोने के भाव में ज्यादा उछाल नहीं आने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि धनतेरस […]

बिहारशरीफ : दीवाली को लेकर चारों तरफ धूम है. शहर में दीवाली की खरीदारी के लिए दुकानें सज गयीं हैं. खास कर आभूषण की दुकानें धनतेरस में बेजोड़ बिक्री के लिए पूरी तरह सजी हुईं हैं. इस बार सोने के भाव में ज्यादा उछाल नहीं आने के कारण अनुमान लगाया जा रहा है कि धनतेरस पर सोने-चांदी की बिक्री बंपर होगी. स्वर्ण विक्रेता इसी अनुमान को लेकर सोना से लेकर डायमंड और चांदी के नये-नये कलेक्शन धनतेरस पर बिक्री के लिए मंगा रखे हैं.

ग्राहक भी धनतेरस पर भीड़ से बचने के लिए अभी से ही धनतेरस के लिए ऑर्डर बुक करा रहे हैं. चुनाव के कारण आभूषणों का कारोबार मंदा पड़ा हुआ था, लेकिन दीवाली पर आभूषणों की बिक्री दमदार होने की उम्मीद की जा रही है. स्थानीय चौक बाजार, सोनारपट्टी की अधिकतर आभूषण की दुकानों में धनतेरस पर बिक्री के लिए तैयारी की गयी है.

कई दुकानों ने दीवाली के मौके पर कई ऑफर भी जारी किये हैं. 125 वर्षों से ग्राहकों के बीच विश्वास बनाये मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स ने दीवाली पर कई ऑफर ग्राहकों के बीच पेश किया है. मुन्ना लाल महेश लाल आर्य ज्वेलर्स के संचालक अतुल रस्तोगी ने बताया कि विगत 02 नवंबर से 11 नवंबर तक विशेष ऑफर के रूप में ग्राहकों को प्रत्येक 10 ग्राम के स्वर्ण आभूषण की खरीदारी पर एक हजार रुपये नकद की छूट दी जा रही है.

साथ ही पांच हजार रुपये के चांदी के आभूषण व बरतनों की खरीदारी पर आकर्षक गिफ्ट दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डायमंड आभूषण पर फ्लैट 10 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है. उन्होंने बताया कि बाजार में हॉलमार्क ज्वेलरी पर ग्राहकों में संशय की स्थिति है, लेकिन उनके प्रतिष्ठान में हॉलमार्क की पूर्ण गारंटी दी जाती है. देश भर में चलनेवाले एक्जिवीशन से लाकर चुनिंदा डिजाइनों की खास रेंज इस बार दीवाली पर ग्राहकों के लिए यहां उपलब्ध करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें