बिहारशरीफ : विधान सभा चुनाव में पीएम मोदी की लहर चल रही है. इस एनडीए की लहर में महा गंठबंधन का सफाया हो जायेगा. यह बातें नालंदा विधान सभा के बीजेपी प्रत्याशी कौशलेन्द्र कुमार ने सोमवार को जन संपर्क अभियान में कहीं. उन्होंने कहा कि गोलापुर में पीएम मोदी की चुनावी सभा के बाद नालंदा में भी एनडीए की पूरी तरह से लहर हो गयी है.
इस लहर में एनडीए जिले के सातों सीटों पर विजय का पताका लहरायेंगी. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग नमो-नमो के नारे लगा रहे हैं.उन्होंने कहा कि नालंदा के विकास के साथ-साथ सूबे के विकास के लिए साथ दें और पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करें. चुनाव बाद दो तिहाई बहुमत के साथ सूबे में एनडीए की सरकार बनेगी.उन्होंने कहा कि एक बार मौका दें. विकास कार्य के लिए बराबर तत्पर रहेंगे. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ कई गांवों में जनता से वोट मांगा.