13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों को शिक्षा का अवसर मिला : दिलीप

बिहारशरीफ : स्थानीय आइएमए हॉल में गुरुवार को राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड व दुर्गा दस्ता द्वारा जिलास्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिला ब्रिगेड व दुर्गा दस्ता के संस्थापक व राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू महा गंठबंधन […]

बिहारशरीफ : स्थानीय आइएमए हॉल में गुरुवार को राष्ट्रीय महिला ब्रिगेड व दुर्गा दस्ता द्वारा जिलास्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया.

इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए महिला ब्रिगेड व दुर्गा दस्ता के संस्थापक व राष्ट्रीय युवा ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू महा गंठबंधन की सरकार बनने पर शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का भरोसा दिला है. इसलिए बिहार की आधी आबादी जदयू महा गंठबंधन का समर्थन करेगी.

अब प्रदेश की महिलाएं एकजुट हो कर जदयू महा गंठबंधन के पक्ष में मतदान करेंगी. नीतीश ने बिहार के बेटियों को शिक्षा प्राप्त करने का बेहतर अवसर दिया. बच्चियों में शिक्षा का प्रसार-प्रचार हुआ. महिलाओं को पंचायती राज व्यवस्था में 50 फीसदी आरक्षण देकर मुख्यमंत्री ने उपेक्षित महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने का कार्य किया है. महिलाएं उनके शासन में ही महफूज रह सकती हैं. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर महिलाओं की कमेटी का गठन किया गया है.

कमेटी के सदस्य सक्रिय हो कर महा गंठबंधन के पक्ष में कार्य करेंगी. सम्मेलन का संचालन प्रदेश अध्यक्ष रूबी कुमारी ने की. इस मौके पर जिलाध्यक्ष शांति देवी, सरोज देवी, रामउचित बिंद, राम देव यादव, ललन, सहदेव, रूकमणि देवी, सुशीला देवी, धर्मशीला देवी, लालमुनी देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें