सरमेरा : स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के बड़ी घरियरी गांव निवासी अदालत महतो के घर पर छापेमारी कर एक देशी कट्ठा, आठ एमएम का चार जिंदा कारतूस व चोरी की एक सीडी इंजन बरामद किया है.
जबकि पुलिस की भनक लगते ही उक्त आरोपित अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. छापेमारी दल में थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय व पुअनि विनोद कुमार सुमन तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में उक्त व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.