संवाददाता : बिहारशरीफ नालंदा पुलिस ने दशहरा के मौके पर तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया है. इसके लिए फुलप्रूफ प्लानिंग बनाकर अमल शुरू कर दिया गया है.
मुख्यालय द्वारा इस बाबत जिले के सभी अफसरों को जरूरी निर्देश जारी किये गये हैं. इस बार सभी पूजन स्थल और पंडाल सीसीटीवी की जद में होंगे. एसपी ने बताया कि तमाम थानाध्यक्ष मातहत इलाकों के पूजास्थल और पंडालों का निरीक्षण कर मुख्यालय को रिपोर्ट देंगे.
त्योहार में इस बार सभी थानाध्यक्षों की भूमिका को अहम मानते हुए उन्हें विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिक सजग और तत्पर रहने को कहा गया है.
पंडालों के पास बनेगा मचान जिले के सभी प्रमुख पूजा पंडालों के समीप दो मचान बनाये जायेंगे. उक्त मचान से पुलिस भीड़ पर पूरी निगरानी रखेगी. मचान से भीड़ पर नजर रखने वाली पुलिस को कई आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जायेगा. मसलन उनके पास वायरलेस सेट व अत्याधुनिक हथियार रहेंगे. किसी भी विशेष परिस्थिति की सूचना वहीं से तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को दी जा सकेगी.