10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

4110 मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग

विधान परिषद के चुनाव की तैयारी में नालंदा पुलिस ने कसी कमर बिहारशरीफ : आगामी सात जुलाई को होनेवाले विधान परिषद के चुनाव की सुरक्षा को लेकर नालंदा पुलिस ने कमर कस ली है. सुदृढ़ सुरक्षा को लेकर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं. चुनाव से पूर्व पुलिस […]

विधान परिषद के चुनाव की तैयारी में नालंदा पुलिस ने कसी कमर
बिहारशरीफ : आगामी सात जुलाई को होनेवाले विधान परिषद के चुनाव की सुरक्षा को लेकर नालंदा पुलिस ने कमर कस ली है. सुदृढ़ सुरक्षा को लेकर जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं. चुनाव से पूर्व पुलिस क्षेत्र में विशेष गश्ती अभियान चला कर कई तरह की विशेष जानकारी जुटाने में लगी है.
विधि-व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रखंड बूथों पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा को सख्त बनाने के लिहाज से बाहर से भी बल मंगाये जाने की संभावना है.
जिले के 20 प्रखंड में होनेवाले विधान परिषद के इस चुनाव में कुल 4110 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. विधि-व्यवस्था डीएसपी ने बताया कि किस पुलिस पदाधिकारी को किस स्थान पर भेजना है, इसकी एक सूची तैयार की जा रही है. इस संबंध में नालंदा के पुलिस अधीक्षक डा.सिद्धार्थ ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया है.
जारी निर्देश में स्पष्ट तौर पर बताया गया है कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.चुनाव के बेहतर संचालन को लेकर पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक में की जायेगी,जिसमें सुरक्षा संबंधित कई महत्वपूर्ण तथ्यों की चर्चा की जायेगी.
बिहारशरीफ : जिला प्रशासन के यहां जमा करीब 1500 विधान परिषद चुनाव के साक्षर वोटरों के निरक्षर होने संबंधी आवेदनों से नालंदा में चुनाव की निष्पक्षता पर प्रश्न चिह्न् लग गया है.
लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान ने यह बातें रविवार को स्थानीय रामचंद्रपुर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने कहा कि सरकार के दर्जनों अफसर नालंदा के यूपीए प्रत्याशी को विजयी दिलाने के लिए तरह-तरह की जुगत भिड़ा रहे हैं. पिछले लोक सभा चुनाव में एनडीए समर्थित लोजपा प्रत्याशी सत्यानंद शर्मा के साथ भी ऐसी ओछी हरकतें कर उन्हें हरा दिया गया. फिर इस बार एनडीए के नालंदा विप प्रत्याशी को हराने के लिए तैयारी हो रही है लेकिन इस बार एनडीए प्रत्याशी की जीत तय है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ई. रविशंकर सिंह, जिप सदस्य सुधीर सिंह, कौशलेंद्र उर्फ छोटे मुखिया, अविनाश मुखिया, भूषण मुखिया आदि मौजूद थे.
बिहारशरीफ : नालंदा तैलिक साहू सभा के स्थानीय निकाय बिहार विधान परिषद की नालंदा सीट से जदयू महागंठबंधन की प्रत्याशी रीना देवी उर्फ रीना यादव को निर्वाचन में समर्थन करने का निर्णय लिया है.
रविवार को साहू सभा के जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार व महामंत्री शिवरत्न साव ने संवाददाताओं को उक्त आशय की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तैलिक समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल कर समाज के युवाओं के लिए प्रगति का द्वार खोल दिया है. नेताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे में विकास की झड़ी लगा दी है. इसलिए साहू समाज के लोग रीना यादव के पक्ष में मतदान करेंगे. इस मौके पर मुखिया डॉ सुनिल दत्त, अवधेश कुमार, प्रदुम्भ कुमार, राजेश कुमार, भीम गुप्ता आदि उपस्थित थे.
माले ने की नुक्कड़ सभा : हिलसा (नालंदा). विधान परिषद चुनाव के प्रचार की आखिरी संध्या पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. नुक्कड़ सभा जिला कमेटी सदस्य कॉ रामदास अकेला, कार्यालय सचिव चुन्नु चंद्रवंशी, माले नेता प्रो. शैलेश यादव, शिवशंकर प्रसाद, मुन्नीलाल यादव, भीम प्रसाद, सिद्धेश्वर दास, राजबली शर्मा उपस्थित थे. उक्त नेताओं ने चयनित प्रतिनिधियों में माले उम्मीदवार अनिल पटेल को विजयी बनाने की अपील की.
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज विधान परिषद चुनाव में थैली संस्कृति का बढ़ावा व बोलबाला है. एनडीए समर्थित उम्मीदवार भ्रष्ट प्रश्न पत्र घोटाला में अभियुक्त हैं, तो दूसरी तरफ यूपीए उम्मीदवार भ्रष्ट व घोटालों का नायक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें