17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज

निदेशक हत्याकांड : 27 को नामजद व 400 अज्ञात को बनाया गया आरोपित हिलसा (नालंदा) : स्थानीय पुलिस के द्वारा बीते सोमवार को स्कूल निदेशक की हत्या के बाद हिलसा में रेल व सड़क जाम कर उपद्रव मचानेवाले 27 लोगों को नामजद एवं चार सौ अज्ञात के खिलाफ हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी […]

निदेशक हत्याकांड : 27 को नामजद व 400 अज्ञात को बनाया गया आरोपित
हिलसा (नालंदा) : स्थानीय पुलिस के द्वारा बीते सोमवार को स्कूल निदेशक की हत्या के बाद हिलसा में रेल व सड़क जाम कर उपद्रव मचानेवाले 27 लोगों को नामजद एवं चार सौ अज्ञात के खिलाफ हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डीपीएस पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर देवेंद्र प्रसाद सिंह कि हत्या उस समय आक्रोशित भीड़ ने पीट-पीट कर कर दिया जब नालंदा थाना क्षेत्र के दूसरी विद्यालय कि ब्रांच आवासीय में रहने वाले दो बच्चों को तालाब में नहाने के दौरान डूबने से हुई मौत के बाद डायरेक्टर पर हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. जिस घटना से गुस्साये हजारों लोगों ने निदेश के शव को सड़क पर रख कर सोमवार को रेल व सड़क जाम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी किया और जाम स्थल पर पहुंचे नालंदा डीएम, एसपी, डीएसपी समेत पांच पदाधिकारियों के सरकारी गाड़ी पर पथराव कर क्षतिग्रस्त कर दिया था.
करीब आठ घंटे तक सड़क व रेल यातायात बाधित रहा था. इस मामले में प्रदर्शन के दौरान उपद्रव मचा रहे 27 लोगों को वीडियो फुटेज के आधार पर नामजद एवं चार सौ अज्ञात के विरुद्ध थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह के द्वारा किया गया है. सड़क व रेल जाम करने में डीएसवी के निर्देश चंद्रभूषण प्रसाद, नव नालंदा अकादमी के संचालक राज किशोर प्रसाद, ज्ञान गंगा स्कूल के संचालक सतीश कुमार, सर्वोदय विद्यालय के सत्येंद्र प्रसाद, संत रवींद्र के नवल प्रसाद, मदर टेरेसा के संजय कुमार यादव, सन साइन के उपेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, काली चरण, विद्या ज्योति के संचालक, गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के संचालक आर्चन आर्य, विकास कुमार, धनंजय कुमार, सोनू कुमार, कुणाल बनर्जी, कुणाल पांडे, बिरजू कुमार, प्रभात कुमार, चंदन कुमार, विनोद चौधरी, मणि लाल पांडेय को इस मामले में उपद्रव व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
शेखपुरा : जिला के सभी निजी विद्यालय बुधवार को बंद रहेंगे. नालंदा के नीरपुर में निजी विद्यालय के निदेशक प्रो. देवेंद्र प्रसाद सिन्हा की निर्मम हत्या को लेकर यह आक्रोश स्वरूप किया जा रहा है. निजी विद्यालय संघ ने इस मामले में एक बैठक कर यह निर्णय लिया गया है.
निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में निजी विद्यालय संघ के विनोद कुमार सिंह, सियाराम सिंह, सरला प्रसाद, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे. बैठक में सर्वसम्मति से निजी विद्यालय संघ के अध्यक्ष निरंजन कुमार पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में यह निर्णय लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें