12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्यकर्मियों के हितों की अनदेखी बंद करे सरकार

स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएस के समक्ष किया प्रदर्शन बिहारशरीफ : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की नालंदा शाखा के बैनर तले संविदा कर्मी, आशा, ममता, कुरियर,एंबुलेंस कर्मी, डीडीटी छिड़काव कर्मी व ठेका कर्मियों ने सोमवार को संघ के सदर प्रखंड स्थित जिला कार्यालय से प्रदर्शन निकाला. प्रदर्शन में शामिल स्वास्थ्य कर्मी मांगों की पूर्ति […]

स्वास्थ्यकर्मियों ने सीएस के समक्ष किया प्रदर्शन
बिहारशरीफ : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की नालंदा शाखा के बैनर तले संविदा कर्मी, आशा, ममता, कुरियर,एंबुलेंस कर्मी, डीडीटी छिड़काव कर्मी व ठेका कर्मियों ने सोमवार को संघ के सदर प्रखंड स्थित जिला कार्यालय से प्रदर्शन निकाला. प्रदर्शन में शामिल स्वास्थ्य कर्मी मांगों की पूर्ति के लिए नारेबाजी करते हुए सदर प्रखंड स्थित जिला कार्यालय से निकलकर सदर अस्पताल पहुंचे जहां पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण करते हुए सिविल सर्जन कार्यालय पहुंचकर सीएस डॉ शैलेंद्र नारायण का घेराव किया.
प्रदर्शन में शामिल संघ के जिला मंत्री संजय कुमार, जिलाध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद, महासंघ जिला मंत्री सुभाष ठाकुर, प्रहलाद शर्मा,अरविंद कुमार, ओंकार नाथ, राधा रमण सिंह,राजेश कुमार सिंह, विद्यावती सिन्हा, प्रेमलता कुमारी, पार्वती कुमारी, गीता कुमारी,नागमणि यादव, राम सागर प्रसाद, मो नदीम,रवींद्र कुमार,कौशलेंद्र कुमार, धनंजय प्रसाद वर्मा, अमरेश कुमार, शैलेंद्र कुमार,उमेश प्रसाद, विजेंद्र दास, प्रतिमा कुमारी, सरोज कुमारी आदि ने बताया कि लंबित मांगों की पूर्ति की दिशा में कोई सकारात्मक प्रयास नहीं किया जा रहा है. इससे स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश है.
प्रदर्शन की समाप्ति के बाद प्रदर्शनकारियों ने शीर्ष 2211, सदर अस्पताल व अनुमंडलीय अस्पताल के कर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान करने, संविदा एएनएम व जीएनएम के बढ़े मानदेय का भुगतान करने,ममता के बकाये प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने जैसे कई मांगों से वर्णित सिविल सर्जन को मांग पत्र देकर इसे अविलंब पूरा करने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें