12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलमास मेले पर चलेंगी स्पेशल ट्रेन

बिहारशरीफ : राजगीर मलमास मेले की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में डीएम बी कार्तिकेय ने सभी विभागों द्वारा अब तक किये गये कार्यो का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य में और तेजी लायें. रविवार को राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक में […]

बिहारशरीफ : राजगीर मलमास मेले की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक में डीएम बी कार्तिकेय ने सभी विभागों द्वारा अब तक किये गये कार्यो का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित कार्य में और तेजी लायें.
रविवार को राजगीर के इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस बैठक में उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि पूरी तत्परता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए इस मेले को संपन्न कराएं.मेला की संपूर्ण गतिविधि की निगरानी के लिए यूथ होस्टल में अस्थायी मेला नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. इसका दूरभाष संख्या 06112-255400 पर आवश्यक सूचना 24 घंटे दी जा सकेगी.
इसी जगह अस्थायी मेला थाना कार्यरत रहेगा. ब्रह्मकुंड परिसर में भी एक नियंत्रण कक्ष कार्य करेगा. पूरे मेला क्षेत्र में 22 अस्थायी पुलिस शिविर बनाये गये हैं,जो दिन रात कार्य करेंगे. अश्वारोही दस्ता एवं माउंटेन मिलिटरी पुलिस का भी एक-एक दस्ता कार्यरत रहेगा. दो पाली में चार गश्ती दल कार्य करेंगे. आठ वाच टावर,15 ड्रॉपगेट बनेंगे. वाहनों की पार्किग के लिए किला मैदान तथा राजगीर बस स्टैंड, गुरुद्वारा,जरादेवी मंदिर एवं जापानी मंदिर के पास खाली जगह को चिह्न्ति किया गया है. कुंड के समीप कोई पार्किग नहीं होगी.
मेला में असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी. बिजली की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. कुंड क्षेत्र में तीन पालियों में अधिकारी तैनात रहेंगे. नौ जगहों पर चिकित्सा केंद्र तथा तीन एंबुलेंस अनवरत कार्यरत रहेंगे. लोगों की सुविधा के लिए 50 अस्थायी शौचालय, 70 पेशाब घर, 30 समूह नल के अलावा स्थायी नल व टैंकर की भी व्यवस्था की गयी है.
प्रमुख जगहों पर प्याऊ भी स्थापित रहेंगे. श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक उपभोक्ता सामग्री व सस्ती रोटी की दुकान की ससमय व्यवस्था कर लेने का निर्देश जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया. विशेष बस सेवा एवं स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था के लिए निर्देश दिये गये हैं.
बैठक को संबोधित करते हुए एसपी डॉ सिद्धार्थ ने कहा कि अब लोग मिल जुल कर इस प्रसिद्ध मेला को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में अपना योगदान दें. बैठक में अपर समाहर्ता जगदीश प्रसाद सिंह,खुर्शीद आलम समेत सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी,संत संत समाज के लोग आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें