Advertisement
साथी की मौत पर भड़के छात्र
सिपाही भरती परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र की मौत का मामला बिहारशरीफ : एक छात्र की मौत से गुस्साये सैकड़ों छात्रों ने शहर में जम कर उपद्रव मचाया. उपद्रव में कई जगहों पर आगजनी,तोड़फोड़,यातायात जाम से लेकर उग्र प्रदर्शन किये गये. छात्रों द्वारा पुलिस पर भी हमला किया गया,जिसमें नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति,सहायक दारोगा […]
सिपाही भरती परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र की मौत का मामला
बिहारशरीफ : एक छात्र की मौत से गुस्साये सैकड़ों छात्रों ने शहर में जम कर उपद्रव मचाया. उपद्रव में कई जगहों पर आगजनी,तोड़फोड़,यातायात जाम से लेकर उग्र प्रदर्शन किये गये. छात्रों द्वारा पुलिस पर भी हमला किया गया,जिसमें नगर इंस्पेक्टर रवि ज्योति,सहायक दारोगा आलोक कुमार व अनूप कुमार घायल हो गये. पुलिस ने भीड़ नियंत्रित करने के लिए लाठियां भी चलायी.
यह घटना सिपाही भरती परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी की नालंदा कॉलेज में दौड़ने के दौरान हुई मौत के दूसरे दिन हुई.इस उपद्रव के दौरान कई कोचिंग संस्थानों एवं वाहनों के शीशे तोड़ डाले गये. अंबेर मोड़ पर जुटी भीड़ ने मौके पर आगजनी कर नालंदा कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा उत्पात मचा रहे भीड़ पर लाठीचार्ज की गयी.
अनियंत्रित होती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को मंगाया गया. घटना गुरुवार की सुबह की है. पुलिस द्वारा इस संबंध में चार नामजद सहित 150 अज्ञात के खिलाफ कांड दर्ज किया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के अंबेर मुहल्ला निवासी मिथुन प्रसाद का पुत्र चंदन कुमार सिपाही भरती परीक्षा की तैयारी को लेकर अपने फिजिकल फिटनेस को सही बनाने के लिए पिछले कई दिनों से नालंदा कॉलेज परिसर में दौड़ा करता था. बुधवार की सुबह दौड़ लगाने के दौरान वह अचानक गश खाकर कॉलेज कैंपस में ही गिर गया,जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी.
गुरुवार को उग्र प्रदर्शन पर उतारू छात्रों ने बताया कि जिस वक्त कॉलेज परिसर में उनका मित्र गश खाकर गिरा था,उस वक्त अगर कॉलेज में पानी की व्यवस्था रहती तो उसे बचाया जा सकता था.इन्हीं सब बातों से नाराज छात्रों द्वारा गुरुवार की सुबह करीब छह से साढ़े सात बजे तक शहर के पुलपर,धनेश्वर घाट , कॉलेज मोड़ व अंबेर मोड़ पर उग्र प्रदर्शन कर अपनी नाराजगी व्यक्त की.
‘‘गुरुवार की सुबह कुछ असामाजिक तत्व नालंदा कॉलेज परिसर में प्रवेश करना चाह रहे थे,जहां कॉलेज का गेट बंद था. इसी बात पर असामाजिक तत्वों द्वारा ऐसी घटना को शहर में अंजाम दिया गया.
पुलिस द्वारा चार की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है,गुरुवार को शहर में घटी तोड़फोड़ व आगजनी की घटना में असामाजिक तत्वों का ही हाथ है, इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है’’
संजय कुमार,विधि-व्यवस्था,डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement